Search

जमशेदपुर: के. विजय शंकर सिटी एसपी एवं एमके लुणायत नए ग्रामीण एसपी

Jamshedpur : राज्य सरकार ने आधा दर्जन भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों का तबादला किया है. पलामू के मेदनीनगर (सदर) में एसडीपीओ के पद पर पदस्थापित के विजय शंकर को जमशेदपुर का सिटी एसपी एवं रांची कोतवाली में सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में पदस्थापित मुकेश कुमार लुणायत को ग्रामीण एसपी बनाया गया है. इस संबंध में गृह विभाग ने आज शाम अधिसूचना जारी कर दी. वहीं पदस्थापना की प्रतीक्षा में रहे अजय लिंडा को कोल्हान का डीआईजी बनाया गया है. इसे भी पढ़ें: आपराधिक">https://lagatar.in/formation-of-sipu-from-investigation-of-criminal-case-to-punishment/">आपराधिक

कांड के अनुसंधान से लेकर सजा दिलाने तक के लिए SIPU का गठन

जल्द योगदान देने का निर्देश

सभी पदस्थापित पदाधिकारियों को जल्द योगदान देने का निर्देश दिया गया है. जमशेदपुर के सिटी एसपी बनाए गए के विजय शंकर एवं ग्रामीण एसपी मुकेश कुमार लुणायत 2018 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं. जानकारी हो कि तीन दिन पहले राज्य सरकार ने जमशेदपुर के सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट एवं ग्रामीण एसपी नाथूसिंह मीणा का तबादला कर दिया था. सुभाष चंद्र जाट को देवघर का एसपी बनाया गया है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-drone-will-keep-an-eye-on-ram-navami-immersion-procession/">जमशेदपुर:

ड्रोन से रामनवमी विसर्जन जुलूस पर रखी जाएगी नजर
[wpdiscuz-feedback id="vgc846s4nr" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp