आदिवासी महिला को अपमानित करना यशवंत सिन्हा को शोभा नहीं देता- सालखन
पहले भी लग चुका है धोखाधड़ी करने का आरोप
एलन लकड़ा को जब कदमा पुलिस ने गिरफ्तार किया, तब पता चला कि वह इसके पहले भी उसपर इस तरह का आरोप लग चुका है. हालाकि पहली बार ही वह पुलिस की गिरफ्त में आया है. पुलिस का कहना है कि गीता अय्यर ने 12 लाख रुपये का लोन आरोपी के माध्यम से लिया था. लोन के रुपये खाते में आते ही आरोपी ने गीता के खाते से रुपये निकलवाया और अपने पास रख लिया.बिना रुपये के भर रही है लोन
वृद्धा गीता अय्यर का कहना है कि उसे बैंक की ओर से लोन जरूर दिया गया है, लेकिन लोन के रुपये उसके हाथ में नहीं है. अपने झांसे में देकर एलन ने रुपये निकलवा लिया. आज उसे लोन भरने में भारी परेशानी हो रही है. इसे भी पढ़ें : दहेज">https://lagatar.in/dowry-murder-case-husband-mother-in-law-and-father-in-law-sentenced-to-20-years-was-murdered-in-2017/">दहेजहत्या मामला : पति, सास और ससुर को 20 साल की सजा, 2017 में की गयी थी नुनीबाला की हत्या [wpse_comments_template]

Leave a Comment