Search

जमशेदपुर: कदमा पुलिस ने लोन दिलवाकर 12 लाख हड़पने वाले को दबोचा

Jamshedpur  (Ashok kumar) : बैंक से 12 लाख रुपये का लोन दिलवाने के बाद रुपये को हड़पकर जाने वाले कदमा आस्था अपार्टमेंट 2 के रहने वाले एलन लकड़ा को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उसके खिलाफ 5 मई 2021 को कदमा की रहने वाली गीता अय्यर ने 12 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का एक मामला दर्ज कराया था. मामले में आरोपी के खिलाफ कोर्ट के वारंट निकलने पर पुलिस ने तमिला करते हुए उसके आवास पर छापेमारी करके देर रात गिरफ्तार कर लिया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-it-doesnt-suit-yashwant-sinha-to-humiliate-tribal-woman-salkhan/">जमशेदपुर:

आदिवासी महिला को अपमानित करना यशवंत सिन्हा को शोभा नहीं देता- सालखन

पहले भी लग चुका है धोखाधड़ी करने का आरोप

एलन लकड़ा को जब कदमा पुलिस ने गिरफ्तार किया, तब पता चला कि वह इसके पहले भी उसपर इस तरह का आरोप लग चुका है. हालाकि पहली बार ही वह पुलिस की गिरफ्त में आया है. पुलिस का कहना है कि गीता अय्यर ने 12 लाख रुपये का लोन आरोपी के माध्यम से लिया था. लोन के रुपये खाते में आते ही आरोपी ने गीता के खाते से रुपये निकलवाया और अपने पास रख लिया.

बिना रुपये के भर रही है लोन

वृद्धा गीता अय्यर का कहना है कि उसे बैंक की ओर से लोन जरूर दिया गया है, लेकिन लोन के रुपये उसके हाथ में नहीं है. अपने झांसे में देकर एलन ने रुपये निकलवा लिया. आज उसे लोन भरने में भारी परेशानी हो रही है. इसे भी पढ़ें : दहेज">https://lagatar.in/dowry-murder-case-husband-mother-in-law-and-father-in-law-sentenced-to-20-years-was-murdered-in-2017/">दहेज

हत्या मामला : पति, सास और ससुर को 20 साल की सजा, 2017 में की गयी थी नुनीबाला की हत्या
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp