Ashok kumar
Jamshedpur : यह बात आम होती जा रही है कि प्रेम संबंध के बाद शादी होने पर पति और पत्नी के बीच खटास उत्पन्न होने में समय नहीं लगता है. नतीजा यह होता है कि दोनों अलग होने का फैसला करने में तनिक भी देर नहीं लगाते हैं. इसका उदाहरण आये दिनों देखने को मिलते हैं. कुछ इसी तरह का एक मामला शुक्रवार को कदमा थाने तक पहुंचा. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और उसकी जांच भी शुरू कर दी है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-an-exercise-to-connect-naxalites-with-the-mainstream-by-staging-bhatke-rahi/">जमशेदपुर: भटके राही का मंचन कर नक्सलियों को मुख्य धारा से जोड़ने की कवायद
एक साल से एक-दूसरे को जानते थे दोनों
घटना के बारे में कदमा की रहने वाली युवती ने बताया कि उसकी टाटा स्टील के कर्मचारी विकाश शर्मा के साथ पिछले दो साल से जान-पहचान थी. इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया था. इसके पहले दोनों ने जमशेदपुर में ही कोर्ट मैरेज किया. कोर्ट मैरेज करने के बाद 15 नवंबर 2021 को वह अपने ससुराल चली गयी. ससुराल में वह एक दिन भी ठीक से नहीं रह पायी. उसी दिन नंदोई ने बुरी नियत से उसके साथ छेड़खानी की. साथ ही ससुराल के लोगों ने घर में रखने के एवज में दहेज के रूप में मोटी रकम की मांग की. प्रताड़ना से तंग आकर युवती ठीक दूसरे दिन ही अपने मायका चली गयी.सात पर नामजद प्राथमिकी
युवती ने कदमा के रहने वाले पति विकाश वर्मा, ससुर राजन वर्मा, सास माया देवी, ननद स्नेहा वर्मा, लवली वर्मा, प्रियंका सिंह, नंदोई अभिषेक कुमार को बनाया गया है. आरोप लगाया गया है कि सभी आरोपी उसे मोबाइल फोन पर भी दहेज के लिये प्रताड़ित करने का काम करते हैं. युवती नहीं चाहती थी कि उसका घर-संसार उजड़ जाये, लेकिन अंततः चार माह के बाद उसने कदमा थाने में मामला दर्ज कराया है.आरोपियों को सबक सिखाना चाहती है युवती
एक दिन के लिये पत्नी बनने के बाद युवती अब अपने ससुरालवालों को सबक सिखाना चाहती है. वह अपने पति से भी खफा है. पति से तो उसने प्रेम संबंध किया था. उसने उसे क्यों छोड़ दिया. अगर वह चाहता तो किसी दूसरे घर में भी रख सकता था, लेकिन ससुराल लेकर जाने के बाद वह भी मौसम की तरह बदल गया. मामले में वादी चाहती है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाये. वहीं मामला थाने तक पहुंचने के बाद ससुराल पक्ष के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है. जांच में मामला सही पाये जाने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-kidnapping-of-minor-girl-from-sidgora-fir-named-on-seven/">जमशेदपुर: सिदगोड़ा से नाबालिग लड़की का अपहरण, सात पर नामजद प्राथमिकी [wpdiscuz-feedback id="hrlucgg9rd" question="Please leave a feedback on this" opened="0"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment