बर्मामाइंस में टाईगर मोबाइल के साथ बदमाशों ने की धक्का-मुक्की, मामला दर्ज
इन्हें बनाया गया है आरोपी
महिला ने विजया हैरिटेज फेज पांच के रहने वाले संजय पांडेय, सागर कुमार पांडेय. अभिषेक कुमार पांडेय, टी नारायण राव व अन्य लोगों को आरोपी बनाया है. महिला ने मामले में कहा है कि वर्ष 2021 से ही उसे सभी आरोपी प्रताड़ित कर रहे हैं. फ्लैट से पानी लेना भी बंद कर दिया है. बिजली कनेक्शन तक कटवा दिया गया है. अब महिला का पलभर भी फ्लैट के भीतर रहना दुश्वार हो गया है.जाति सूचक शब्द से भी कर रहे अपमानित
महिला का कहना है कि अब तो आरोपी जाति सूचक शब्द का उपयोग करके भी उसे अपमानित कर रहे हैं. गाली-गलौज और धमकी देना तो आम बात है. अब तो वे छेड़खानी करने पर भी उतर आए हैं. इधर घटना के संबंध में बिरसानगर पुलिस से संपर्क करने पर उनका कहना था कि मामला दर्ज करने के बाद घटना की जांच की जा रही है. जांच के बाद दोषी पाये जाने पर वरीय अधिकारियों के आदेश के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जायेगी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-the-person-who-threw-the-bomb-on-ganesh-singh-of-rajput-karni-sena-arrested-with-a-weapon/">जमशेदपुर: राजपूत करणी सेना के गणेश सिंह पर बम फेकने वाला हथियार के साथ गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Leave a Comment