Search

जमशेदपुर: कदमा की महिला का फ्लैट में रहना हुआ दुश्वार, छेड़खानी का भी लगाया आरोप

Jamshedpur : कदमा थाना क्षेत्र के एक फ्लैट में रहनेवाली महिला का डेढ़ साल से फ्लैट में रहना दुश्वार हो गया है. उसे पहले तो सिर्फ प्रताड़ित किया जाता था, लेकिन अब तो उसके साथ छेड़खानी भी की जा रही है. इससे तंग आकर महिला पहले कदमा थाने में पहुंची थी. यहां पर शिकायत नहीं लिये जाने के कारण मामले को लेकर महिला बिरसानगर थाने में पहुंची और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-miscreants-scuffle-with-tiger-mobile-in-burmines-case-registered/">जमशेदपुर:

बर्मामाइंस में टाईगर मोबाइल के साथ बदमाशों ने की धक्का-मुक्की, मामला दर्ज

इन्हें बनाया गया है आरोपी

महिला ने विजया हैरिटेज फेज पांच के रहने वाले संजय पांडेय, सागर कुमार पांडेय. अभिषेक कुमार पांडेय, टी नारायण राव व अन्य लोगों को आरोपी बनाया है. महिला ने मामले में कहा है कि वर्ष 2021 से ही उसे सभी आरोपी प्रताड़ित कर रहे हैं. फ्लैट से पानी लेना भी बंद कर दिया है. बिजली कनेक्शन तक कटवा दिया गया है. अब महिला का पलभर भी फ्लैट के भीतर रहना दुश्वार हो गया है.

जाति सूचक शब्द से भी कर रहे अपमानित

महिला का कहना है कि अब तो आरोपी जाति सूचक शब्द का उपयोग करके भी उसे अपमानित कर रहे हैं. गाली-गलौज और धमकी देना तो आम बात है. अब तो वे छेड़खानी करने पर भी उतर आए हैं. इधर घटना के संबंध में बिरसानगर पुलिस से संपर्क करने पर उनका कहना था कि मामला दर्ज करने के बाद घटना की जांच की जा रही है. जांच के बाद दोषी पाये जाने पर वरीय अधिकारियों के आदेश के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जायेगी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-the-person-who-threw-the-bomb-on-ganesh-singh-of-rajput-karni-sena-arrested-with-a-weapon/">जमशेदपुर

: राजपूत करणी सेना के गणेश सिंह पर बम फेकने वाला हथियार के साथ गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp