अपडेट: चार दिनों से सूबे का सबसे गर्म शहर बना हुआ है जमशेदपुर
भक्तों के बीच बांटा गया प्रसाद
दूसरे दिन की पूजा के उपरान्त मंदिर परिसर में पहुंचे भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. जिसमें काफी संख्या में स्थानीय लोगों के अलावे दक्षिण भारतीय समुदाय के लोग मौजूद थे. प्रेस प्रवक्ता नागराज ने बताया कि महोत्सव के तीसरे दिन महागणपति की पूजा, होम एवं कलश स्थापना के बाद परम पुरुष की अऱाधना, धनवंतरी पूजा होगी. उसके बाद महादीप आराधना की जाएगी. तत्पश्चात प्रसाद का वितरण किया जाएगा. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-holi-meeting-ceremony-of-mahila-shakti-manch-gave-the-message-of-love-with-color-gulal/">जमशेदपुर:महिला शक्ति मंच का होली मिलन समारोह, रंग ग़ुलाल लगा प्रेम का संदेश दिया [wpse_comments_template]

Leave a Comment