Search

जमशेदपुर: बिष्टुपुर धर्म सास्था मंदिर में गणपति, कार्तिक एवं धर्मसास्था के लिये स्थापित हुए कलश

Jamshedpur :  बिष्टुपुर धर्म सास्था मंदिर में 74वें प्रीति महोत्सव के दूसरे दिन की पूजा महागणपति के हवन के साथ प्रारंभ हुई. चेन्नई,  मुंबई और हैदराबाद से पहुंचे पुरोहितों ने मुख्य पुजारी विजय भानु के नेतृत्व में रुद्र एकादश, जप और हवन किया. बाद में मंदिर कमिटी के अध्यक्ष पीएन शंकरन ने वसोधरा पूजा एवं पूर्णाहुति में भाग लिया. प्रीति महोत्सव के दूसरे दिन तीन मुख्य देवताओं  श्री गणेश,  श्री कार्तिक और श्री धर्मसास्था के लिये कलश स्थापित किया गया. इसे भी पढ़ें: मौसम">https://lagatar.in/weather-update-jamshedpur-remains-the-hottest-city-in-the-state-for-four-days/">मौसम

अपडेट: चार दिनों से सूबे का सबसे गर्म शहर बना हुआ है जमशेदपुर

भक्तों के बीच बांटा गया प्रसाद

दूसरे दिन की पूजा के उपरान्त मंदिर परिसर में पहुंचे भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. जिसमें काफी संख्या में स्थानीय लोगों के अलावे दक्षिण भारतीय समुदाय के लोग मौजूद थे. प्रेस प्रवक्ता नागराज ने बताया कि महोत्सव के तीसरे दिन महागणपति की पूजा,  होम एवं कलश स्थापना के बाद परम पुरुष की अऱाधना,  धनवंतरी पूजा  होगी. उसके बाद महादीप आराधना की जाएगी. तत्पश्चात प्रसाद का वितरण किया जाएगा. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-holi-meeting-ceremony-of-mahila-shakti-manch-gave-the-message-of-love-with-color-gulal/">जमशेदपुर:

महिला शक्ति मंच का होली मिलन समारोह, रंग ग़ुलाल लगा प्रेम का संदेश दिया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp