Jamshedpur (Sunil Pandey) : जमशेदपुर के बागबेड़ा ट्रैफिक कॉलोनी स्थित श्री श्री शीतला माता मंदिर (गाढ़ाबासा) में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह सोमवार से शुरू हुआ. पहले दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई. गाजे-बाजे एवं घोड़े के साथ सैकड़ों महिलाएं, जन प्रतिनिधि और स्थानीय लोग कलश यात्रा में शामिल हुए. सभी महिलाएं मंदिर परिसर से नंगे पांव बड़ौदा घाट पहुंचीं. फिर वहां से पवित्र जल लेकर नंगे पांव पुनः मंदिर पहुंची. धार्मिक अनुष्ठान पुरोहितों के 21 सदस्यीय दल ने संपन्न कराएगा.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-admission-process-started-in-abm-college/">जमशेदपुर:
एबीएम कॉलेज में नामांकन की प्रक्रिया शुरू प्राचीन काल से हो रही है पूजा

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/Gadabasa-Kalash-1-360x180.jpg"
alt="" width="360" height="180" /> बागबेड़ा के गाढ़ाबासा में प्राचीन काल से ही लोग शीतला माता की पूजा अर्चना करते आ रहे हैं. मंदिर के जीर्णोद्धार से पहले वहां एक चबूतरानुमा शीतला माता का स्थान था. स्थानीय लोगों के सहयोग से मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया. इसके बाद प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है. मंदिर समिति के संरक्षक कन्हैया सिंह ने बताया कि उनके पूर्वजों द्वारा छोटे रूप में पूजा अर्चना की जाती थी, जिसे अब भव्य रुप दिया गया है और माता शीतला की विशाल मंदिर का निर्माण किया गया है. तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम के दूसरे दिन नगर भ्रमण और फिर पूजा पाठ का आयोजन मंदिर परिसर में किया जाएगा. समापन के बाद भंडारा का आयोजन किया गया है.
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-arts-toppers-of-smart-classes-honoured/">चक्रधरपुर
: स्मार्ट क्लासेस के आर्ट्स टॉपर्स किए गए सम्मानित पारंपरिक परिधान में नजर आयी पूर्व विधायक, पार्षद
कलश यात्रा में पोटका की पूर्व विधायक मेनका सरदार, नव निर्वाचित जिप पार्षद कविता परमार सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुए. पूर्व विधायक एवं पार्षद महिला श्रद्धालुओं के साथ मंदिर से पैदल बागबेड़ा बड़ौदा घाट पहुंची. वहां से पुनः जल भरकर नंगे पांव मंदिर पहुंची. पूर्व विधायक ने बताया कि जब वे क्षेत्र की विधायक थीं तभी इस मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. उन्होंने मां शीतला से राज्य वासियों के सुख शांति की कामना की. मौके पर आजसू जिला उपाध्यक्ष कमलेश दुबे, अप्पू तिवारी, विमलेश ओझा, आनन्दी ओझा, महेश सिंह, राजेन्द्र सोनकर, मुंन्ना यादव, समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment