Search

जमशेदपुर: मानगो न्यू सुभाष कॉलोनी में श्री श्री शीतला माता मंदिर स्थापना दिवस पर निकली कलश यात्रा

Jamshedpur : मानगो न्यू सुभाष कॉलोनी संजय पथ स्थित श्री श्री शीतला माता मंदिर के 22वें स्थापना दिवस के अवसर पर कलश यात्रा का आयोजन किया गया. कलश यात्रा में झांकी व गाजे-बाजे के साथ महिलाएं बोल बम का नारा लगाते हुए पैदल नदी पहुंचीं और कलश भरकर वापस मंदिर लौटकर भोले नाथ के चरणों में समर्पित किया. इस मौके पर मंदिर कमेटी के अशोक सिंह ने बताया कि कलश यात्रा के बाद 24 घंटे का अष्टयाम आरंभ होगा. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-badam-batiya-puja-held-in-simana-of-gadda-village-for-freedom-from-adversity-and-prosperity/">जमशेदपुर:

विपत्ति से मुक्ति एवं सुख समृद्धि के लिये गदड़ा गांव के सिमाना में हुई बड़ाम बटिया पूजा

मंदिर का गुंबद अष्टधातु का बनाने के लिये प्रयास: भानु गुप्ता  

उन्‍होंने बताया कि 21 फरवरी को महाभंडारा का आयोजन होगा. वहीं मंदिर कमेटी के भानु गुप्ता ने कहा कि मंदिर का गुंबद अष्टधातु का बनाने के लिये प्रयास किया जा रहा है. भोलेनाथ की महिमा से यह कार्य जल्द होगा. कलश यात्रा में महिलाओं के अलावा मुख्य रूप से अशोक सिंह, भानु प्रकाश गुप्ता, संजय सिंह गुड्डू, शुक्लु सिंह, प्रिंस सिंह, बॉबी सिंह, छोटू गुप्ता, बमबम प्रसाद, राज सिंह, मोहन दास, चंदन गुप्ता, कन्हैया दुबे,  नीरज सिंह, अरविंद वैध, गोपाल पंडित शामिल हुए. इसे भी पढ़ें:चारा">https://lagatar.in/fodder-scam-court-will-pronounce-verdict-on-lalu-tomorrow-there-may-be-such-punishment/">चारा

घोटालाः लालू पर कल कोर्ट सुनाएगी फैसला, हो सकती है इतनी सजा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp