: जुबिली पार्क तालाब में अमोनिया की अधिकता के कारण मरी मछलियां,चार सदस्यीय जांच टीम ने सौंपी रिपोर्ट
परंपरागत कला, संस्कृति के संवर्धन की जरूरत
राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान अमरप्रीत सिंह काले ने झारखंड में मूल परंपरागत कला एवं संस्कृति के संवर्धन और संरक्षण के लिए जमशेदपुर में एक केंद्र की स्थापना की मांग की. उन्होंने राष्ट्रपति को बताया कि झारखंड, ओडिशा और सीमावर्ती छतीसगढ़,मध्यप्रदेश आदि प्रांतों के मूल निवासियों के लिए जमशेदपुर औद्योगिक शहर होने के नाते सर्वथा उपयुक्त जगह है. इसके अलावे उन्होंने जमशेदपुर में शिक्षा के विकास के लिए एक गाइद केंद्र शुरु कराने की अपीलक . जिससे बच्चों को करिअर के चयन और उसके बाद उनकी कोचिंग के लिए शिक्षकों और आवश्यक पुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सकती है. खनिज सम्पदा के साथ यहां उपलब्ध मेधा का गुणात्मक दोहन नहीं हो पाने से या तो बच्चे भटकाव का रास्ता पकड़ लेते हैं या फिर पिछड़ जाते हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-tata-steel-uisl-and-jnac-got-the-drains-cleaned/">जमशेदपुर: टाटा स्टील यूआइएसएल व जेएनएसी ने कराई नालों की सफाई
युवाओं के बीच नशामुक्ति अभियान चलाने की जरूतत
राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान श्री काले ने उन्हें बताया कि झारखंड में इन दिनों नशीली वस्तुओं के सेवन का प्रचलन बहुत ज्यादा हो गया है. इसके सर्वाधिक शिकार युवा पीढ़ी के लोग हो रहे. सामाजिक स्तर पर हमारी संस्था "नमन" इसके लिए समर्पित है. नशामुक्ति के लिए कानून में कड़ाई के साथ सामाजिक जागरुकता लाना जरूरी महसूस होता है.इसी तरह जेलों में बंद गरीबों एवं अशिक्षित लोगों के बीच विधिक सहायता प्रदान करने के लिए अभियान चलाने पर बल दिया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-accused-sent-to-jail-after-remand-period-ends-in-deepak-murder-case/">जमशेदपुर: दीपक हत्याकांड में रिमांड अवधि खत्म होने पर आरोपी को भेजा जेल [wpse_comments_template]
Leave a Comment