Search

जमशेदपुर : दिल्ली में राष्ट्रपति से मिले काले, अखंड तिरंगा यात्रा सह शहीद सम्मान कार्यक्रम में आमंत्रित किया

Jamshedpur (Sunil Pandey) : भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने शुक्रवार को अपने दिल्ली प्रवास के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अपने नेतृत्व एवं संरक्षण में हरहर महादेव सेवा संघ, नमन, अर्पण समेत अन्य संस्थाओं के माध्यम से जनहित में किए जाने वाले कार्यों से राष्ट्रपति को अवगत कराया. साथ ही अगले वर्ष नमन शहीदों के सपनों के बैनर तले आयोजित होने वाले अखंड तिरंगा यात्रा सह शहीद सम्मान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का निवेदन किया. मुलाकात के दौरान आदिवासी बहुल झारखंड प्रदेश, खासकर जमशेदपुर औद्योगिक शहर में शिक्षा, कला संस्कृति के संवर्धन और युवा पीढ़ी को नशा, हिंसा आदि भटकाव के रास्ते से बचाने के लिए अपनी संस्थाओं द्वारा  किए जा रहे छोटे -छोटे प्रयासों की ओर उनका ध्यान आकृष्ट किया. हर हर महादेव सेवा  संघ की ओर से हर वर्ष सावन की अंतिम सोमवारी को भजन संध्या का आयोजन हो या जाड़े में गरीबों और जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण, संस्था सबसे आगे  रहती है. संस्था अभी तक 2.25 लाख से ज्यादा जरुरतमंदों के बीच कंबल वितरित कर चुकी है. वहीं कोरोना काल में हजारों लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के अलावा सम्मान पूर्वक कोरोना मृतकों के अंतिम संस्कार में भी संस्था ने अपनी भूमिका का निर्वाह किया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-fishes-dead-due-to-excess-of-ammonia-in-jubilee-park-pond-four-member-investigation-team-submitted-report/">जमशेदपुर

: जुबिली पार्क तालाब में अमोनिया की अधिकता के कारण मरी मछलियां,चार सदस्यीय जांच टीम ने सौंपी रिपोर्ट

परंपरागत कला, संस्कृति के संवर्धन की जरूरत

राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान अमरप्रीत सिंह काले ने झारखंड में मूल परंपरागत कला एवं संस्कृति के संवर्धन और संरक्षण के लिए जमशेदपुर में एक केंद्र की स्थापना की मांग की.  उन्होंने राष्ट्रपति को बताया कि झारखंड, ओडिशा और सीमावर्ती छतीसगढ़,मध्यप्रदेश आदि प्रांतों के मूल निवासियों के लिए जमशेदपुर औद्योगिक शहर होने के नाते सर्वथा उपयुक्त जगह है. इसके अलावे उन्होंने जमशेदपुर में शिक्षा के विकास के लिए एक गाइद केंद्र शुरु कराने की अपीलक . जिससे  बच्चों को करिअर के चयन और उसके बाद उनकी कोचिंग के लिए शिक्षकों और आवश्यक  पुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सकती है. खनिज सम्पदा के साथ यहां उपलब्ध मेधा का गुणात्मक दोहन नहीं हो पाने से या तो बच्चे भटकाव का रास्ता पकड़ लेते हैं या फिर पिछड़ जाते हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-tata-steel-uisl-and-jnac-got-the-drains-cleaned/">जमशेदपुर

: टाटा स्टील यूआइएसएल व जेएनएसी ने कराई नालों की सफाई

युवाओं के बीच नशामुक्ति अभियान चलाने की जरूतत

राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान श्री काले ने उन्हें बताया कि झारखंड में इन दिनों नशीली वस्तुओं के सेवन का प्रचलन बहुत ज्यादा हो गया है. इसके सर्वाधिक शिकार युवा पीढ़ी के लोग हो रहे. सामाजिक स्तर पर हमारी संस्था "नमन" इसके लिए समर्पित है. नशामुक्ति के लिए कानून में कड़ाई के साथ सामाजिक जागरुकता लाना जरूरी महसूस होता है.इसी तरह जेलों में बंद गरीबों एवं अशिक्षित लोगों के बीच विधिक सहायता प्रदान करने के लिए अभियान चलाने पर बल दिया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-accused-sent-to-jail-after-remand-period-ends-in-deepak-murder-case/">जमशेदपुर

: दीपक हत्याकांड में रिमांड अवधि खत्म होने पर आरोपी को भेजा जेल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp