Search

जमशेदपुर: कलयुगी पिता ने नाबालिग बेटी के साथ किया दुष्कर्म, पहुंचा जेल

Jamshedpur: एक कलयुगी पिता ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया है. यह घटना परसुडीह थाना क्षेत्र में हुई है. जहां एक पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया. मामला तब सामने आया जब पीड़िता ने अपनी माँ को सारी पीड़ा बताई. इधर जब सारी घटना माँ को पता चली तो उसने थाने में मामला दर्ज करा दिया. मामला दर्ज होते ही पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पूछताछ में पिता ने अपनी गलती स्वीकार की है. लिहाजा मंगलवार को पुलिस ने आरोपी पिता को जेल भेज दिया. पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद उसे कोर्ट में प्रस्तुत किया गया. इसे भी पढ़ें- बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-sp-issued-guidelines-to-police-station-heads-in-monthly-crime-review-meeting/35714/">बोकारो:

मासिक क्राइम समीक्षा बैठक में एसपी ने थानाध्यक्षों को जारी किया दिशा-निर्देश

वारदात का घटनाक्रम

मिली जानकारी के अनुसार पति, पत्नी मजदूरी का काम करते हैं. हालांकि पति अक्सर नशे में धुत्त रहता है. सोमवार की दोपहर पीड़िता की माँ मजदूरी करने गई थी. इधर पिता नशे की हालत में घर पहुंचा और अपनी नाबालिग बच्ची के साथ जबरदस्ती करने लगा. बच्ची चिल्लाने लगी तो उसका मुंह दबाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया. देर शाम को जब उसकी माँ मजदूरी कर वापस आई तो उसने सारी घटना अपनी माँ को बताई. इसे भी पढ़ें- कुख्यात">https://lagatar.in/notorious-hari-tiwari-sentenced-to-two-and-a-half-years-by-palamu-court-under-arms-act-2/35751/">कुख्यात

हरि तिवारी को पलामू कोर्ट ने आर्म्स एक्ट में सुनाई ढाई साल की सजा

पुलिस को दी घटना की जानकारी

घटना की जानकारी मिलने के बाद बच्ची की मां शिकायत करने थाना पहुंची. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत छापेमारी कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया. जांच में उसने स्वीकार भी किया कि उसने नशे की हालत में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. लिहाजा पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है. इसे भी पढ़ें- जामताड़ा:">https://lagatar.in/jamtara-3-thousand-posts-surrendered-in-chireka-workers-protest/35731/">जामताड़ा:

चिरेका में 3 हजार पोस्ट सरेंडर करने का आदेश, श्रमिकों ने किया विरोध प्रदर्शन

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp