मासिक क्राइम समीक्षा बैठक में एसपी ने थानाध्यक्षों को जारी किया दिशा-निर्देश
वारदात का घटनाक्रम
मिली जानकारी के अनुसार पति, पत्नी मजदूरी का काम करते हैं. हालांकि पति अक्सर नशे में धुत्त रहता है. सोमवार की दोपहर पीड़िता की माँ मजदूरी करने गई थी. इधर पिता नशे की हालत में घर पहुंचा और अपनी नाबालिग बच्ची के साथ जबरदस्ती करने लगा. बच्ची चिल्लाने लगी तो उसका मुंह दबाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया. देर शाम को जब उसकी माँ मजदूरी कर वापस आई तो उसने सारी घटना अपनी माँ को बताई. इसे भी पढ़ें- कुख्यात">https://lagatar.in/notorious-hari-tiwari-sentenced-to-two-and-a-half-years-by-palamu-court-under-arms-act-2/35751/">कुख्यातहरि तिवारी को पलामू कोर्ट ने आर्म्स एक्ट में सुनाई ढाई साल की सजा
पुलिस को दी घटना की जानकारी
घटना की जानकारी मिलने के बाद बच्ची की मां शिकायत करने थाना पहुंची. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत छापेमारी कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया. जांच में उसने स्वीकार भी किया कि उसने नशे की हालत में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. लिहाजा पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है. इसे भी पढ़ें- जामताड़ा:">https://lagatar.in/jamtara-3-thousand-posts-surrendered-in-chireka-workers-protest/35731/">जामताड़ा:चिरेका में 3 हजार पोस्ट सरेंडर करने का आदेश, श्रमिकों ने किया विरोध प्रदर्शन

Leave a Comment