: रैयती जमीन पर मनरेगा कुआं खोदने की शिकायत
Jamshedpur : कन्वाई यूनियन ने कारखाना निरीक्षक पर लगाया जांच लटकाने का आरोप

Jamshedpur (Sunil Pandey) : कन्वाई चालक संघ ने मुख्य कारखाना निरीक्षक मनीष कुमार पर टाटा मोटर्स एवं टीटीसीए प्रबंधन के खिलाफ जांच लटकाने का आरोप लगाया. यूनियन के नेता ज्ञानसागर प्रसाद ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर कन्वाई चालक एक मार्च से धरना पर बैठे हैं. चालकों की शिकायत पर उप श्रमायुक्त ने कारखाना निरीक्षक को वाजिब मांगों की जांच करने तथा कार्रवाई का निर्देश दिया है. लेकिन इतने महीने बाद भी मुख्य कारखाना निरीक्षक द्वारा जांच पूरी नहीं की गई. उन्होंने कहा कि कई बार इस मामले को लेकर कारखाना निरीक्षक से कार्रवाई की मांग की गई. लेकिन उनकी ओर से किसी तरह की जांच नहीं की गई. यह सरासर न्याय के खिलाफ है. इसे भी पढ़ें : Dumaria">https://lagatar.in/dumaria-complaint-about-digging-mnrega-well-on-raithi-land/">Dumaria
: रैयती जमीन पर मनरेगा कुआं खोदने की शिकायत
: रैयती जमीन पर मनरेगा कुआं खोदने की शिकायत
Leave a Comment