Search

Jamshedpur : कन्वाई यूनियन ने कारखाना निरीक्षक पर लगाया जांच लटकाने का आरोप

Jamshedpur (Sunil Pandey) : कन्वाई चालक संघ ने मुख्य कारखाना निरीक्षक मनीष कुमार पर टाटा मोटर्स एवं टीटीसीए प्रबंधन के खिलाफ जांच लटकाने का आरोप लगाया. यूनियन के नेता ज्ञानसागर प्रसाद ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर कन्वाई चालक एक मार्च से धरना पर बैठे हैं. चालकों की शिकायत पर उप श्रमायुक्त ने कारखाना निरीक्षक को वाजिब मांगों की जांच करने तथा कार्रवाई का निर्देश दिया है. लेकिन इतने महीने बाद भी मुख्य कारखाना निरीक्षक द्वारा जांच पूरी नहीं की गई. उन्होंने कहा कि कई बार इस मामले को लेकर कारखाना निरीक्षक से कार्रवाई की मांग की गई. लेकिन उनकी ओर से किसी तरह की जांच नहीं की गई. यह सरासर न्याय के खिलाफ है. इसे भी पढ़ें : Dumaria">https://lagatar.in/dumaria-complaint-about-digging-mnrega-well-on-raithi-land/">Dumaria

: रैयती जमीन पर मनरेगा कुआं खोदने की शिकायत

370 रुपये के हिसाब से मिलती है मजदूरी

आरोप लगाया कि टाटा मोटर्स के कर्मचारियों से 8.30 घंटे काम लिया जाता है. इसके एवज में उन्हें वेतन के साथ-साथ मेडिकल सुविधा, आवास, बच्चों के पढ़ने लिखने में मदद के अलावे कंपनी उन्हें नौकरी देती है. कन्वाई चालकों से 24 घंटे काम लिया जाता है. उन्हें उपरोक्त सुविधाओं से वंचित रखा गया है. केवल 370 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी मिलती है. ना ओवर टाइम, ना न्यूनतम मजदूरी, ना पीएफ, ना एक्सीडेंट होने पर कोई मुआवजा, बोनस, आवास की सुविधा नहीं मिलती है. ऐसे में अब कन्वाई चालकों का सब्र जवाब दे रहा है. चालकों ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की. धरना में जसपाल सिंह, बैजनाथ प्रसाद, धर्मेंद्र प्रसाद, विवेक कुमार, भगवान सिंह, त्रिलोकी चौधरी, संतोष कुमार आदि शामिल हुए. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp