- फुटपाथ का अतिक्रमण व वाहनों की पार्किंग से लगती है जाम
Jamshedpur (Sunil Sharma) : टाटा-हाता रोड में स्थित करनडीह चौक जाम होना मानो नियति बन गई है. अमूमन प्रतिदिन दिन में एक बार चौक पर जाम लग जाता है. कभी-कभी दो-तीन घंटे तक चौक जाम रहता है. जिसके कारण राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बुधवार को सुबह 11 बजे से 12:30 बजे तक चौक जाम रहा. जिसके कारण चारों ओर से वाहनों की आवाजाही ठप हो गई. सड़क जाम रहने के कारण चौक के चारो ओर वाहनों का लंबा काफिला खड़ा हो गया. लोग चाहकर भी सड़क जाम से नहीं निकल पाए. अंततः परसुडीह थाना से पुलिसकर्मियों ने आकर जाम हटवाया. जाम का मुख्य कारण करनडीह चौक पर दुकानदारों के द्वारा फुटपाथ का अतिक्रमण कर सड़क के किनारे तक दुकान लगाना है. साथ ही खरीददारी करने वाले ग्राहक अपने वाहन सड़क पर खड़ी कर देते हैं. जिसके कारण सड़क संकरी हो जाती है. ज्ञात हो कि करनडीह होकर टाटा-हाता रोड में चाईबासा, नोवामुंडी, घाटशिला, मुसाबनी आदि जगहों के वाहन चलते हैं.
इसे भी पढ़ें : Chandil : खगेन महतो ने विमान ढूंढ़ने में सहयोग करने वालों को किया सम्मानित
ट्रैफिक पुलिस की स्थायी प्रतिनियुक्ति की मांग
अक्सर चौक जाम होने का कारण वाहन चालकों की मनमानी भी है. चौक पर चारों तरफ से वाहनों का आना-जाना होता है. इस दौरान किसी वाहन चालक की गलती की वजह से धीरे-धीरे वाहन रूकते जाते हैं. जो जाम का कारण बनते हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि लोगों में मानवता खत्म हो गई है. मनमाने ढंग से लोग वाहन चलाते हैं. पुलिस की मौजूदगी से लोगों में भय होगा. इसलिए यहां स्थायी ट्रैफिक पुलिस की प्रतिनियुक्ति होनी चाहिए. साथ ही बीच-बीच में वाहन जांच अभियान भी चलाया जाना चाहिए. जिससे मनमाने ढंग से वाहन चलाने वालों पर लगाम लग सके. विशेष ड्राइव होने पर ही पुलिस करनडीह चौक पर वाहनों की जांच करती है. पुलिस की जांच से बचने के लिए लोगों को क्रॉस रोड का सहारा लेना पड़ता है. क्रॉस रोड जाम होने से भी चौक पर जाम लगना लाजिमी है. वैसे आमतौर पर जगह के अभाव में पुलिस नियमित रूप से वाहन जांच अभियान नहीं चलाती है.
[wpse_comments_template]