Search

Jamshedpur : मूसलाधार वर्षा से जलमग्न हुआ करनडीह

Jamshedpur (Sunil Sharma) : रविवार की दोपहर करनडीह-सुन्दरनगर क्षेत्र में मूसलाधार वर्षा हुई. आधा घंटा की वर्षा में ही मुख्य सड़क से लेकर गली-मुहल्ले की सड़कें जलमग्न हो गई. मजबूरी में लोगों को पानी में भींगकर अपने गंतव्य की ओर जाना पड़ा. इसे भी पढ़ें :  Patamada">https://lagatar.in/patamada-knowledge-center-opened-in-lava-panchayat-mla-representative-inaugurated-it/">Patamada

: लावा पंचायत में ज्ञान केंद्र खुला, विधायक प्रतिनिधि ने किया उद्घाटन
वहीं तेज वर्षा के कारण कई वाहन चालक टाटा-हाता मुख्य सड़क में जगह-जगह बने गड्ढे में अनियंत्रित होकर गिरे. हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं पहुंची. दूसरी ओर वर्षा होने से स्थानीय किसानों में खुशी है. धान का बिचड़ा पूरी तरह तैयार है. साथ ही कहीं-कहीं धान की रोपनी भी शुरू हो गई है. इसे भी पढ़ें :  Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-group-of-65-muslim-pilgrims-leaves-for-ajmer-sharif-fatehpur-sikri-and-agra/">Jamshedpur

: 65 मुस्लिम तीर्थ यात्रियों का दल अजमेर शरीफ, फतेहपुर सिकरी व आगरा के लिए रवाना
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp