Jamshedpur (Anand Mishra) : ई-कचरा प्रबंधन कंपनी ‘हुलाडेक’ के तत्वाधान में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह ka आयोजन किया गया. इसमें शहर के साकची स्थित करीम सिटी कॉलेज को प्रथम पुरस्कार हुआ है. यह समारोह कोलकता के धोनो धन्यो सभागार में हुआ, जिसमें हुलाडेक की ओर से कॉलेज को रिमार्केबल डेडिकेशन पुरस्कार प्रदान किया गया. करीम सिटी कॉलेज की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के प्रेसिडेंट मानव घोष ने यह पुरस्कार ग्रहण किया. हुलाडेक एक ऐसी कंपनी है जिसकी शाखाएं देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित हैं और ई-वेस्ट सामग्री संग्रह कर रीसाइकलिंग का कार्य करती हैं.
इसे भी पढ़ें : बढ़ सकता है आपका बिजली बिल, 2.85 रुपये प्रति यूनिट टैरिफ बढ़ाने का प्रस्ताव
कॉलेज की इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने शुभकामनाएं दी. इस अवसर डॉ आले अली, सैयद साजिद परवेज,डॉ बीएन त्रिपाठी, डॉ आफताब आलम खान, डॉ तनवीर जमाल काजमी उपस्थित थे.प्रा चार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने कहा कि करीम सिटी कॉलेज न केवल पठन-पाठन, बल्कि समय के साथ कई क्षेत्रों में नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है. ई-वेस्ट मैटेरियल कलेक्शन के संबंध में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ आले अली एवं एनएसएस समन्वयक सैयद साजिद परवेज ने बताया कि कॉलेज में ई-कचरा प्रबंधन के लिए एक विभाग स्थापित कर दिया गया है. उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष 2023 में भी ई- कचरा प्रबंधन के लिए करीम सिटी कॉलेज को प्रथम पुरस्कार मिल चुका है.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में 4 चरणों में चुनाव, जानिये किस सीट पर कब है मतदात, कितने मतदाता डालेंगे वोट
[wpse_comments_template]