Jamshedpur (Anand Mishra) : भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2024 का आयोजन आगामी 12 से 16 जनवरी 2024 तक महाराष्ट्र के नासिक में किया जा रहा है. इस महोत्सव में करीम सिटी कॉलेज के छात्र मानव घोष पूर्वी सिंहभूम जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे. बता दें कि मानव घोष जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता के विजेता रह चुके हैं. इसके तहत उनका चयन राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर नासिक में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे.
इसे भी पढ़ें : पूर्व मंत्री रणधीर सिंह आय से अधिक संपत्ति मामला, पंकज यादव को ACB ने गवाही के लिए बुलाया
मानव घोष करीम सिटी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवक भी हैं. इस साल राष्ट्रीय युवा महोत्सव का थीम समर्थ भारत, समर्थ युवा’ है. पूर्वी सिंहभूम के जिला युवा अधिकारी गौरव कुमार ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव में चयनित होने पर मानव को शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रियाज ने कॉलेज परिवार की ओर से मानव को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने मानव से इस युवा महोत्सव में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद भी की है.
.[wpse_comments_template]