Jamshedpur : जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के बालीगुमा में विनय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. विनय सिंह क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष थे. साथ ही वह करणी सेना के झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष थे. हत्या की यह वारदात रविवार की रात की है. घटना में शामिल अपराधियों के बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है.
जानकारी के मुताबिक विनय सिंह की हत्या की खबर के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची औऱ जांच प़ड़ताल शुरु की. इस बीच घटना की जानकारी मिलने के बाद करणी सेना के समर्थक भी डिमना चौक पर पहुंच गए और डिमना चौक पर सड़क जाम कर दिया था.
विनय सिंह जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र के आस्था स्पेस टाउन के रहने वाले थे. जमीन का कारोबार करते थे और करणी सेना में महत्वपूर्ण पद संभालते थे.
रविवार की रात वह किसी काम से जमशेदपुर के बालीगुमा गए थे. मिनी पंजाब होटल के पास अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी. गोली उनके सिर में लगी और वह सड़क पर गिर गए. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. घटनास्थल से पुलिस ने उनकी स्कूटी, मोबाइल और एक पिस्तौल बरादम किया गया है.
विनय सिंह को गोली लगने के बाद स्कूटी कुछ दूर तक सड़क पर घिसटती चली गई. जिसके कारण शव पर जख्म के निशान भी पुलिस को मिले हैं.
पुलिस के मुताबिक अपराधियों को पहले से पता था कि विनय सिंह रांची-कोलकाता रोड (एनएच-33) पर स्थित बालीगुमा पहुंचने वाले हैं. इस वजह से अपराधी पहले से घात लगाकर वहां बैठे थे. घटना की वजह के बारे में अब तक पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.