: सरल और सुलभ रूप से मिले योजनाओं का लाभ : प्रखंड प्रमुख
जमशेदपुर : ग्रेजुएट कॉलेज में मनाई गई कथा सम्राट प्रेमचंद की जयंती

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : ग्रेजुएट कॉलेज में हिंदी विभाग द्वारा सोमवार को हिंदी के कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती मनाई गई. कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ मुकुल खंडेलवाल ने मुंशी प्रेमचंद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया. उन्होंने कहा कि मुंशी प्रेमचंद ग्रामीण जीवन के चितेरे लेखक थे. उनकी लेखनी ने समाज के अंदर की कुरितियों को उजागर किया है. जब भी साहित्य में कहानी या उपन्यास की बात आएगी उसके केंद्र बिंदु में प्रेमचंद ही रहेंगे. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-benefits-of-simple-and-easily-accessible-schemes-block-chief/">चांडिल
: सरल और सुलभ रूप से मिले योजनाओं का लाभ : प्रखंड प्रमुख
: सरल और सुलभ रूप से मिले योजनाओं का लाभ : प्रखंड प्रमुख
Leave a Comment