Search

जमशेदपुर : टेल्को में कत्थक नृत्य की कार्यशाला का शुभारंभ

Jamshedpur : टेल्को रिक्रिएशन क्लब में सोमवार को कत्थक नृत्य की कार्यशाला “तालीम” का शुभारंभ हुआ. नृत्यांगन इंस्टीट्यूट ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स की ओर से उक्त कार्यशाला का आयोजन किया गया है जो आगामी 15 जून तक चलेगी. कार्यशाला में बिरजू महाराज, जयकिशन महराज एवं अदिति मंगलदास की शिष्या गौरी दिवाकर अलग-अलग ग्रुपों में प्रशिक्षण देंगी. ज्ञात हो कि संस्था के द्वारा कार्यशाला में लोगों को कत्थक नृत्य के क्षेत्र में रूचि बढ़ाने, उन्हें जोड़ने तथा बारीकियां सीखाने के लिए प्रति वर्ष इसका आयोजन किया जाता है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर:">https://lagatar.in/adityapur-police-took-bjp-leader-anisha-sinha-into-custody-for-making-inflammatory-speeches-in-support-of-nupur-sharma/">आदित्यपुर:

नूपुर शर्मा के समर्थन में भड़काऊ भाषण देने पर पुलिस ने भाजपा नेत्री अनीशा सिन्हा को लिया हिरासत में

नृत्यांगना गौरी दिवाकर देंगी ठुमरी एवं भजन का प्रशिक्षण

तीन दिवसीय कार्यशाला में लखनऊ घराने की अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथक नृत्यांगना गौरी दिवाकर, वंदना, भजन और ठुमरी का प्रशिक्षण दे देंगी. इससे पहले कार्यशाला का शुभारंभ गौरी दिवाकर, संदीप बोस और सौमी बोस ने भगवान नटराज के चित्र पर माल्यार्पण कर गिया.  पहले दिन 60 प्रशिक्षुओं को हिन्दुस्तानी शास्त्रीय नृत्यों के प्रकार कथक घराना, कथक नृत्य की तकनीकी जानकारी दी गई. परमेलु, कविता, तिहाई, परण एवं विष्णु वंदना से प्रशिक्षुओं को रूबरू कराया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-forest-department-and-artist-forum-organized-painting-workshop/">जमशेदपुर

: वन विभाग व आर्टिस्ट फोरम ने पेंटिंग कार्यशाला का किया आयोजन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp