Search

जमशेदपुर : टेल्को में कत्थक नृत्य कार्यशाला ‘उपज' का आगाज

Jamshedpur (Sunil Pandey) : नृत्यांगन इंस्टीट्यूट ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स जमशेदपुर की ओर से कत्थक नृत्य पर कार्यशाला `उपज` का शुभारंभ टेल्को रिक्रिएशन क्लब में हुआ. उक्त कार्यशाला 21 जून तक चलेगी. लखनऊ घराने की अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कत्थक नृत्यांगना मधुमिता रॉय ने कार्यशाला में प्रशिक्षुओं को मधुराष्टकम, निर्तता ढंग, तीन ताल, शुद्ध नृत्य का प्रशिक्षण दिया. दूसरे दिन गजल पर आधारित नृत्य "कभी बन संवर के आ गए..." का प्रशिक्षण दिया गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-11th-class-girl-kidnapped-from-jusco-school-in-bistupur/">जमशेदपुर:

बिष्टुपुर जुस्को स्कूल से छात्रा का अपहरण, इसी स्कूल के छात्र पर लगा आरोप

प्रतिवर्ष संस्था करती है आयोजन

नृत्यांगन इंस्टीट्यूट ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स जमशेदपुर की ओर से उक्त कार्यशाला का आयोजन प्रति वर्ष किया जाता है. इससे पहले कार्यशाला का शुभारंभ विदूषी राय एवं सौमी बोस ने भगवान नटराज के चित्र पर माल्यार्पण कर किया. ज्ञात है की संस्था के द्वारा कत्थक नृत्य के क्षेत्र में जोड़ने व जोड़ने तथा इसकी बारीकियां सीखने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष इसका आयोजन किया जाता है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp