Search

जमशेदपुर : कविता परमार व रितिका श्रीवास्तव बनीं हिंदू युवा वाहिनी की महिला शाखा की जिला व नगर अध्यक्ष

Jamshedpur :  हिंदू युवा वाहिनी जमशेदपुर महानगर इकाई की ओर से बुधवार को तुलसी भवन बिष्टुपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बागबेड़ा निवासी क्षत्रिय महिला मंच की कविता परमार को वाहिनी की महिला शाखा का जिला अध्‍यक्ष एवं रितिका आशीष श्रीवास्तव को नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सतीश सिंह ने की. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी संतोष झा एवं जिला संरक्षक महंत मेघानंद सरस्वती महाराज उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-maxizone-manager-absconding-seized-register-and-papers-from-office/">जमशेदपुर:

मैक्सीजोन का मैनेजर फरार, ऑफिस से रजिस्टर व कागजात जब्त

कार्यक्रम में यह लोग थे मौजूद

इस मौके पर जिला अध्यक्ष सतीश सिंह ने कहा कि कोई भी धर्म युद्ध मातृशक्ति के बिना नहीं जीती जा सकती. वर्तमान परिस्थिति में महिला सशक्‍तीकरण अति आवश्यक है. जिससे समाज और संगठन को मजबूती मिलेगी. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष विपिन तिवारी, जिला उपाध्यक्ष दिलीप साहू, सेल के जिलाध्यक्ष अरुण शुक्ला, आईटी सेल के जिला अध्यक्ष सुदीप चौधरी, जिला मंत्री विशाल सिंह, नगर अध्यक्ष संदीप सिंह, रवि ओझा, राज सिंह,  राम सिंह, अमित दास एवं हिंदू युवा वाहिनी के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: नक्सलियों">https://lagatar.in/jharkhand-news-arms-supply-case-to-naxalites-nia-interrogates-two-including-former-bsf-jawan/">नक्सलियों

को हथियार सप्लाई मामला: NIA ने BSF के पूर्व जवान समेत दो से की पूछताछ
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp