Search

जमशेदपुर : साकची कोर्ट मोड़ पर बस की चपेट में आने से खलासी घायल

Jamshedpur : साकची कोर्ट मोड़ पर टाटा से रांची के बीच चलने वाली शिव महिला बस की चपेट में आने से मंगलवार को खलासी मोहन पांडेय घायल हो गया. घटना के बाद उसे इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल मोहन पांडेय सोनारी के कागलनगर भुमिज बस्ती का रहने वाला है. घटना के बाद उसने इसकी जानकारी अपने एक साथी को दी थी उसके बाद उसे एमजीएम अस्पताल लाया गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-weapons-were-being-sold-by-bike-in-mango-two-arrested/">जमशेदपुर

: मानगो में बाइक से बेच रहा था हथियार, दो गिरफ्तार

दोपहर की है घटना

घटना के बारे में बताया गया कि मोहन पांडेय कोर्ट मोड़ पर ही खड़े थे. इस बीच ही शिव महिमा बस रफ्तार में आयी और उसके पैर को रौंदते हुये निकल गयी. इस बीच मोहन सड़क पर ही गिर गये और छटपटाने लगे. किसी तरह से उन्होंने इसकी जानकारी बस स्टैंड के चालक सुनिल सिंह को दी. इसके बाद सुनिल सिंह पहुंचे और उन्हें इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया. बाद में घटना की जानकारी पाकर पुलिस भी पहुंची. घटना में मोहन पांडेय का दाहिना पैर पूरी तरह से कुचल गया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-case-of-dowry-murder-in-the-death-of-a-woman-during-treatment-in-mango/">जमशेदपुर

: मानगो में इलाज के दौरान महिला की मौत, दहेज हत्या का केस
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp