Search

जमशेदपुर : खतरे के निशान से खरकई दो व स्वर्णरेखा 1.40 मीटर नीचे बह रही

Jamshedpur : जमशेदपुर में एक अगस्त को खतरे के निशान से ऊपर बह रही खरकई एवं स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर तेजी से घट रहा है. इससे निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली है. सोमवार की सुबह 10 बजे स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर 120.10 मीटर था. जो खतरे के निशान 121.5 मीटर से 1.40 मीटर नीचे है. खरकई का जलस्तर 127.02 मीटर था. खतरे के निशान 129 मीटर से लगभग 2 मीटर नीचे है.

24 घंटे से नहीं हुई बारिश

खरकई के जलस्तर में कमी आने का मुख्य कारण ओडिशा से खोले गए ब्यांगविल और खरकई डैम का फाटक बंद होना और पिछले 24 घंटे में वर्षा का नहीं होना है. स्वर्णरेखा के जलस्तर में कमी होने का प्रमुख कारण चांडिल डैम के सात फाटक का बंद होना है. हालांकि जमशेदपुर में कल से बारिश भी नहीं हुई है. चांडिल डैम के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि रांची में फिलहाल वर्षा नहीं हो रही है. इसके कारण चांडिल डैम ओवरफ्लो नहीं हो रहा है. इसलिए सात फाटक बंद कर दिए गए है. हालांकि लेबल मेंटेन रखने के लिए दो फाटक कल से खुले हुए हैं. 31 जुलाई की रात तक मानगो नगर निगम एवं जुगसलाई नगर पर्षद के अधिकारी लगातार निचले इलाकों का दौरा करते रहे. इस दौरान माइकिंग भी जारी रही थी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp