Jamshedpur : कदमा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की का अपहरण करने का एक मामला सामने आया है. घटना में अपहरण का आरोप उलीडीह थाना क्षेत्र के न्यू उलीडीह मुर्दाघाट का रहने वाला सन्नी बिरूवा पर लगाया गया है. घटना के बारे में परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि 15 अगस्त की रात लड़की घर पर ही सोयी हुयी थी. दूसरे दिन जब परिवार के लोग जागे तब देखा कि वह गायब है. सगे-संबंधियों के यहां भी खोज-बीन करने के बाद जब कुछ भी पता नहीं चला, तब घटना की शिकायत परिवार के लोगों ने कदमा थाने में 17 अगस्त को दी.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-police-team-behind-koda-gang-in-bank-of-india-robbery/">जमशेदपुर:
बैंक ऑफ इंडिया डकैतीकांड में पुलिस टीम को कोड़ा गैंग के पीछे लगाया मोबाइल से लोकेशन तलाश रही है पुलिस
नाबालिग लड़की का शादी की नीयत से अपहरण करने के मामले में कदमा पुलिस दोनों के मोबाइल का लोकेशन तलाश रही है. दोनों के बारे में बताया जा रहा है कि पहले से ही जान-पहचान थी. कदमा पुलिस ने 11 बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-handbag-snatched-from-woman-in-sidgora/">जमशेदपुर:
सिदगोड़ा में महिला से हैंडबैग की छिनतई [wpse_comments_template]
Leave a Comment