Search

जमशेदपुर: सिदगोड़ा से नाबालिग लड़की का अपहरण, मामला दर्ज

Jamshedpur : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की का अरपहरण करने का एक मामला थाने तक पहुंचा है. घटना में आरोपी पड़ोस के रहने वाले सोनू पात्रो को ब नाया गया है. घटना 9 से 10 अप्रैल के बीच की है. नाबालिग अपने घर पर ही थी. परिवार के लोग 9 अप्रैल की रात को सो गये थे. सुबह जब जागे तब देखा कि नाबालिग लड़की गायब है. इसके बाद उसकी खोज-बीन की. इस बीच ही पता चला कि उसे पड़ोस के ही सोनू पात्रो के साथ देखा गया है. इसके बाद परिवार के लोगों ने 5 दिनों के बाद 15 अप्रैल को सिदगोड़ा थाने में जाकर सोनू के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी. इसे भी पढ़ें : हाइवा">https://lagatar.in/jharkhand-news-hiva-hit-an-auto-one-killed-three-injured-angry-people-blocked-the-road/">हाइवा

ने ऑटो में मारी टक्कर, एक की मौत, तीन घायल, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

मोबाइल लोकेशन तलाश रही है पुलिस

घटना के बाद पुलिस नाबालिग लड़की और आरोपी दोनों का ही मोबाइल का लोकेशन तलाश रही है. मोबाइल ऑन-ऑफ होने से पुलिस को जांच में थोड़ी परेशानी जरूर हो रही है, लेकिन पुलिस का कहना है कि मामले का उद्भेदन जल्द ही कर दिया जायेगा. इसे भी पढ़ें : कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-father-son-died-after-being-hit-by-a-truck/">कोडरमा

: ट्रक की चपेट में आने से पिता- पुत्र की मौत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp