Search

जमशेदपुर : सिदगोड़ा से नाबालिग लड़की का अपहरण, सात पर नामजद प्राथमिकी

Jamshedpur : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र से नाबालिग लड़की का अपहरण करने का एक मामला थाने में दर्ज कराया गया है. मामले में कुल 7 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सभी आरोपी पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर और पश्चिम बंगाल आद्रा के रहने वाले हैं. घटना के एक सप्ताह के बाद मामला थाने तक पहुंचा. इसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसे भी पढ़ें : चतरा">https://lagatar.in/chatra-tpc-area-commander-rohit-arrested-with-weapons-and-huge-amount-of-explosives/">चतरा

: हथियार और भारी मात्रा में विस्फोटकों के साथ टीपीसी एरिया कमांडर रोहित गिरफ्तार

ये हैं आरोपी

घटना में मुख्य आरोपी पश्चिम बंगाल आद्रा के रहने वाले पंखुर मुखी को बनाया गया है. इसके अलावा पंखुर के पिता गणेश मुखी, लक्ष्मी मुखी, चक्रधरपुर के रहने वाले चांडो मुखी, संतोष मुखी, मंगल मुखी और गौतम मुखी को बनाया गया है. सभी आरोपी एक-दूसरे के रिश्तेदार हैं और सभी की संलिप्ता सामने आयी है.

घर से ही किया गया है अपहरण

घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि नाबालिग लड़की का अपहरण उसके घर से 18 मार्च को दिन के एक से दो बजे के बीच किया गया है. आरोपी पंखुर मुखी के बारे में बताया जा रहा है कि वह पहले सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में ही किराये का मकान में रहता था. इस बीच ही नाबालिग लड़की के साथ उसकी जान-पहचान हुई थी. इसके बाद मौका पाकर एक सुनियोजित तरीके से वह अपने परिवार के लोगों की सहमति से नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले भागा.

एक सप्ताह बाद थाने तक पहुंचा मामला

घटना के बाद परिवार के लोगों ने पहले नाबालिग लड़की की खोज-बीन की. बावजूद कुछ पता नहीं चलने पर अंततः वे सिदगोड़ा थाने तक 24 मार्च को पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी. साथ ही पुलिस को आरोपी का मोबाइल नंबर भी उपलब्ध करवाया गया है. उसके माध्यम से ही पुलिस आरोपियों का लोकेशन तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी शीघ्र ही पकड़े जायेंगे. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-the-smuggler-who-was-carrying-cattle-for-smuggling-was-caught-by-the-cow-protectors-the-smuggler-absconded/">आदित्यपुर

: तस्करी के लिए मवेशी ले जा रहे तस्कर को गौ रक्षकों ने पकड़ा, तस्कर फरार
[wpdiscuz-feedback id="hrlucgg9rd" question="Please leave a feedback on this" opened="0"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp