Search

जमशेदपुर : किड्स इंटरनेशनल स्कूल ने सीबीएसई से प्लस टू तक की एफिलिएशन की पहल शुरु की

Jamshedpur (Sunil Pandey) : किड्स इंटरनेशनल स्कूल मानगो ने सीबीएसई से प्लस टू तक एफिलिएशन (मान्यता) प्राप्त करने की दिशा आवश्यक कार्रवाई शुरु कर दी है. स्कूल ने मान्यता प्राप्त करने के लिए जरुरी मापदंड अपनाते हुए न्यूनतम भूमि की आवश्यकता (1.5 एकड़) से अधिक २ एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है. यह भूमि कपाली थाना के समीप है. जहां स्कूल के भव्य कैंपस का निर्माण किया जायेगा. किड्स इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक रशीद जफर ने कहा कि छात्रों के उज्जवल भविष्य का ध्यान रखते हुए सीबीएसई से प्लस टू तक के लिए एफिलिएशन (मान्यता) प्राप्त करने की दिशा में पहल की गयी है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-1-2-lakh-blown-out-of-account-by-downloading-any-desk-app/">जमशेदपुर:

एनी डेस्क एप डाउनलोड करते ही खाते से उड़ा लिये 1.2 लाख

आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा नया कैंपस

स्कूल के निदेशक रशीद जफर ने बताया कि नया स्कूल भवन कैंपस आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा. उनका यह प्रयास है की स्कूल के बच्चों का भविष्य उज्जवल हो. उन्होंने कहा कि किड्स इंटरनेशनल स्कूल बच्चों की प्रतिभा को निखारने के साथ साथ उनकी कल्पना के पंख को नयी उड़ान देने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है. यहां बच्चों को खेल-खेल में भाषाई कौशल के साथ सामाजिक व्यवहार और कौशल क्षमता के साथ कल्पनाशील खेलों की मदद से शिक्षा दी जाती है. स्कूल का नये कैंपस में स्पोर्ट्स ग्राउंड, कैंटीन, हाई-टेक क्लास रूम के साथ साथ सीसीटीवी कैमरे, एयर कंडीशन, स्मार्ट डिजिटल क्लास, ई-लाइब्रेरी और स्कूल एप्प जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-one-arrested-with-pistol-from-sitaramdera/">जमशेदपुर

: सीतारामडेरा से पिस्टल के साथ एक धराया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp