को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज के छात्रों ने कुलपति को सौंपा मांग पत्र
शौचालय एवं सेल्टर की सौगात जल्द
[caption id="attachment_396376" align="aligncenter" width="1280"]alt="" width="1280" height="853" /> कैंप आयोजित किए जाने की खुशी में नृत्य करती एक किन्नर[/caption] उपायुक्त ने कहा कि किन्नर समुदाय को स्वास्थ्य और स्वास्थ्य संबंधी अन्य चिंताओं को लेकर सजग रहना जरूरी है. उन्होंने आश्वस्त किया मेडिकल जांच के लिए जल्द कैंप आयोजित किया जाएगा. वहीं उन्होंने कहा कि किन्नर समुदाय के लिए शहर में एक अलग शौचालय एवं उनके लिए सेल्टर होम का निर्माण जल्द कराया जाएगा. इसके लिए टाटा स्टील से सीएसआर के तहत मदद ली जाएगी. कार्यक्रम के दौरान बुजूर्ग किन्नरों ने उपायुक्त के सिर पर हाथ रखकर उन्हें आशिर्वाद दिया. साथ ही नृत्य करके उनका दिल जीता. किन्नरों ने एक स्वर से कहा कि पूर्वी सिंहभूम पहला जिला हैं जहां पहली बार उनके लिए संवेदनशील प्रयास किए गए. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-accused-of-stealing-battery-from-truck-arrested/">जमशेदपुर
: ट्रक से बैट्री चोरी करने का आरोपी धराया
14 विभागों के लगे थे स्टॉल
किन्नर समुदाय को सरकार कि विभिन्न योजनाओं से जोड़ने तथा लाभांवित करने के लिए सरकार के 14 विभागों के द्वारा स्टॉल लगाये गए थे. जिसमें ट्रांसजेंडर पहचान पत्र के लिए 96 आवेदन, राशन कार्ड 18, आधार कार्ड 31 (नया 10, अपडेशन हेतु 21), पीएम आवास योजना के 13, ई-श्रम के 15, स्वयं सहायता समूह के तीन, एसईपी-1 के 18, एमएसवाई के 18, आभा कार्ड के 21, आयुष्मान कार्ड के 12, स्वास्थ्य जांच के 49, कौशल विकास के 07 तथा नया वोटर कार्ड बनाने हेतु 43 आवेदन प्राप्त हुए. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-tripartite-talks-inconclusive-representatives-of-ttca-and-tata-motors-did-not-attend-the-meeting/">जमशेदपुर: बेनतीजा रही त्रिपक्षीय वार्ता, बैठक में नहीं आए टीटीसीए एवं टाटा मोटर्स के प्रतिनिधि
कैंप में ये अधिकारी थे मौजूद
निदेशक एनईपी ज्योत्सना सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर, सीडीपीओ जमशेदपुर सदर सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन, जिला कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार पांडेय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार तथा अन्य विभागीय पदाधिकारी मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-srimad-bhagwat-week-knowledge-sacrifice-in-kitadih/">जमशेदपुर: कीताडीह में श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ [wpse_comments_template]

Leave a Comment