Jamshedpur : जमशेदपुर शहर के जुगसलाई रेलवे फाटक के पास कुछ युवकों ने पिता-पुत्र को चाकू से हमलाकर घायल कर दिया. घटना गुरुवार देर रात की है. मिली जानकारी के अनुसार, जुगसलाई निवासी परवेज अहमद अपने बेटे रहमत के साथ कहीं जा रहे थे. तभी अज्ञात युवकों ने आवसी विवाद में उन पर चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गए. परवेज को हाथ व उनके बेटे रहमत पेट में चाकू का गहरा जख्म है. परवेज किसी राजनीतिक दल से जुड़े बताए जाते हैं. सूचना मिलते ही जुगसलाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को एमजीएम अस्पताल भेजा. इधर, स्थानीय लोगों ने हमला कर भाग रहे युवकों में से एक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया. पुलिस उसे पकड़कर थाना ले गई. यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री">https://lagatar.in/actor-shatrughan-sinha-met-the-chief-minister-film-production-in-jharkhand/">मुख्यमंत्री
से अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने की मुलाकात, झारखंड में फिल्म निर्माण पर चर्चा
जमशेदपुर : जुगसलाई रेल फाटक के पास पिता-पुत्र पर चाकू से हमला, दोनों एमजीएम में भर्ती

Leave a Comment