- मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा की गई
Jamshedpur (Sunil Pandey) : प्रमंडलीय आयुक्त (कोल्हान) हरि कुमार केशरी ने बुधवार को जमशेदपुर परिसदन में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसएसआर) की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अबतक जोड़े गए नए मतदाताओं, वरिष्ठ मतदाताओं, दिव्यांग मतदाताओं तथा मृत मतदाताओं के नाम हटाए जाने के संबंध में जानकारी प्राप्त की. साथ ही एईआरओ से विधानसभावार रिजेक्टेड किए गए फार्म के कारणों की जानकारी ली. कहा कि फार्म रिजेक्शन का सत्यापन अवश्य करें. बिना उचित कारण के फार्म को रद्द नहीं करें. उन्होने सभी ईआरओ- एईआरओ को अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का नियमित भौतिक सत्यापन करने के लिए कहा. साथ ही बूथ लेवल ऑफिसर के साथ नियमित बैठक करने एवं कार्य प्रगति की समीक्षा करने के लिए कहा. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पुनरीक्षण कार्य समयबद्ध तरीके से होना है. इसलिए सभी निर्धारित कार्य अवधि का पालन करें.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : नौ सूत्री मांग पूरी करने के लिए किया महा हवन
पीवीटीजी ग्रुप के लिए लगा कैंप

दूसरी ओर जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले सबर, विरहोर व बिलुप्त हो रहे जनसमूह का नाम मतदाता सूची में निबंधन के लिए बुधवार को शिविर का आयोजन किया गया. इसके अलावे रैन बसेरा व आश्रय गृह में रहने वाले लोग, दिव्यांगजनों, 85 प्लस वरिष्ठ मतदाताओं, ट्रांसजेंडर का निबंधन के लिए विशेष अभियान चलाया गया.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : हर घर तिरंगा एवं तिरंगा यात्रा कार्यक्रम चलाएगा भाजपा
मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
प्रमंडलीय आयुक्त ने जिला उपायुक्त व अन्य अधिकारियों के साथ जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. जिसमें सोनारी स्थित कम्यूनिटी सेंटर कागलनगर तथा कार्मेल जूनियर कॉलेज मतदान केंद्र शामिल है. इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं का जायजा लिया. साथ ही क्षेत्र भ्रमण के क्रम में सोनारी में मतदाताओं से संवाद स्थापित कर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की जानकारी ली.
[wpse_comments_template]