Search

जमशेदपुर : कुलदीप सिंह बुग्गे निभाएंगे सीजीपीसी के कार्यवाहक प्रधान की भूमिका

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) के मौजूदा प्रधान सरदार भगवान सिंह की अनुपस्थिति में वरीय उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह बुग्गे सीजीपीसी के कार्यवाहक प्रधान की भूमिका निभाएंगे. बुधवार को भगवान सिंह ने इस बाबत  कमेटी को लिखित सुचना दी है की वे पारिवारिक कारणों से 29 जून से शहर में नहीं होंगे. इसलिए उनकी अनुपस्थिति में सीजीपीसी के वरीय उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह बुग्गे कार्यवाहक प्रधान के रूप में कार्य करेंगे. इस बाबत भगवान सिंह ने कुलदीप सिंह बुग्गे को एक प्राधिकार पत्र भी सौंपा. मौके पर दोनों महासचिव अमरजीत सिंह व गुरचरण सिंह बिल्ला सहित वरीय उपाध्यक्ष चंचल सिंह और सुरेंदर सिंह छिन्दे भी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragora-potholes-in-the-roads-or-roads-in-potholes-difficult-to-say/">बहरागोड़ा

: सड़कों में गड्ढे या गड्ढों में सड़क, कहना मुश्किल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp