Search

जमशेदपुरः मजदूर नेता चंद्रशेखर पंडित यूसिल से रिटायर, संघ ने दी विदाई

Jadugora : यूसिल के मजदूर नेता चंद्रशेखर पंडित यूसिल से सेवानिवृत्त हो गए. सामुदायिक केंद्र जादूगोड़ा में गरुवार को उन्हें विदायी दी गई. इस मौके पर यूरेनियम मजदूर संघ की ओर से भव्य समारोह आयोजित किया गया. संघ के नेताओं ने चंद्रशेखर पंडित को गुलदस्ता भेंटकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया.

 इस मौके पर चंद्रशेखर पंडित ने यूरेनियम मजदूर संघ की नींव से लेकर संघटन की मजबूती के इतिहास से यूनियम मेंबरों व पदाधिकारियों को अवगत कराया. समारोह में यूनियन के पुष्प राज, मुरली मनोहर राव, उमेश चंद्र कुमार समेत काफी संख्या में कमेटी मेंबरों ने भाग लिया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp