शंकोसाई में झगड़े के बाद छोटी बहन फंदे पर लटकी, हालत नाजुक
इंकैब के कर्मचारियों का हर स्तर पर दिया साथ
यूके शर्मा ने कहा कि स्व. राजेन्द्र सिंह ने इंटक के साथ मजदूर संगठनों को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास किये. उन्होंने इंकैब के कर्मचारियों का हर स्तर पर साथ दिया था. विदित हो कि कोरोना काल में 24 मई 2020 को उनकी मृत्यु हो गई थी. आज के श्रद्धांजलि सभा में शैलेश, ओंकार नाथ पांडे, शिव शंकर तिवारी, जसवीर सिंह, टीएन मिश्रा, संतोष कुमार, मनोहर लाल, अक्षत भारद्वाज ,हर्ष, नवनीत गुप्ता, एसपी शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे. इसे भी पढ़े : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-jmm-leader-manoranjan-hota-defeated-bjp-leader-nirmal-dubey-by-590-votes/">बहरागोड़ा: झामुमो नेता मनोरंजन होता ने भाजपा नेता निर्मल दुबे को 590 वोटों से हराया [wpse_comments_template]

Leave a Comment