Search

जमशेदपुर : अपग्रेड हाई स्कूलों में शिक्षकों का अभाव, दूसरे विद्यालयों के टीचर्स बच्चों को दे रहे शिक्षा

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : झारखंड में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए सरकारी स्कूलों को अपग्रेड भी किया गया है. लेकिन मजे की बात यह है कि सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है. इस संबंध में विभाग एवं सरकार के स्तर पर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए सकारात्मक प्रयास भी नहीं किए जा रहे हैं. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बरेलिया ने बताया कि स्कूलों में पहले से ही शिक्षकों की कमी है. अपग्रेड किए गए स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में अस्थायी तौर पर दूसरे स्कूलों से शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है. उन्होंने कहा कि दूसरे स्कूलों से शिक्षकों को स्थायी रूप से प्रतिनियुक्त करने पर उनके स्कूल की बच्चों की भी पढ़ाई बाधित होगी. इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखा गया है. इसे भी पढ़े : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-plastic-waste-is-proving-to-be-fatal-for-lifeless-animals/">सरायकेला

: बेजुबान पशुओं के लिए जानलेवा साबित हो रहा प्लास्टिक कचरा 

कॉमर्स के विद्यार्थी अपनी पढ़ाई को लेकर असमंजस में

जिले में हाई स्कूल से प्लस टू स्कूल में अपग्रेड हुए नौ स्कूलों में शिक्षकों की कमी के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई अब भगवान भरोसे है. इन नौ स्कूलों में 2022-23 सत्र में नामांकन प्रक्रिया के बाद पढ़ाई शुरू कर दी गई है. विभाग द्वारा इन स्कूलों में दूसरे स्कूलों से शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गई है. लेकिन इन स्कूलों में कॉमर्स के लिए एक भी शिक्षक को प्रतिनियुक्त नहीं किया गया है. बात अगर जमशेदपुर शहरी क्षेत्र की करें तो टाटा वर्कर्स यूनियन उच्च विद्यालय, बाराद्वारी स्थित पीपुल्स एकेडमी, साकची बालिका उच्च विद्यालय सहित अन्य स्कूलों में साइंस और आर्ट्स स्ट्रीम में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. लेकिन इन स्कूलों में कॉमर्स के शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति नहीं की गई है. इससे कॉमर्स के विद्यार्थी अपनी पढ़ाई को लेकर असमंजस में हैं. इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-117th-foundation-day-celebrated-in-kandra-bank-of-india/">आदित्यपुर

: कांड्रा बैंक ऑफ इंडिया में मनाया गया 117वां स्थापना दिवस

एक से दो विषयों के शिक्षकों को ही किया गया है प्रतिनियुक्त

नए शैक्षणिक सत्र की पढ़ाई शुरू कर दी गई है. लेकिन शिक्षक नहीं होने के कारण कॉमर्स के विद्यार्थियों की पढ़ाई अब तक शुरू नहीं हो पाई है. हालांकि साइंस और आर्ट्स में भी विषय के अनुसार शिक्षकों की कमी है. इन दोनों स्ट्रीम में एक से दो विषयों के शिक्षकों को ही प्रतिनियुक्त किया गया है, जो सप्ताह के मात्र दो दिन ही विद्यार्थियों को पढ़ाएंगे. ऐसे में अन्य विषयों की पढ़ाई किस प्रकार होगी, इसके बारे में विभाग द्वारा कोई भी जवाब देने को तैयार नहीं है. उत्क्रमित विद्यालयों में विद्यार्थियों का नामांकन तो करा लिया गया है, लेकिन बड़ा सवाल है कि शिक्षकों के बिना विद्यार्थियों को कैसे मिलेगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा. इसे भी पढ़े : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-committee-constituted-for-the-protection-and-maintenance-of-radhakrishna-temple/">सरायकेला

: राधाकृष्ण मंदिर के संरक्षण व रख रखाव को लेकर समिति गठित
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp