Jamshedpur (Sunil Pandey) : नगर निकायों का बढ़ा हुआ होल्डिंग टैक्स पर सरकार द्वारा रोक लगाए जाने की खुशी में शुक्रवार को जुगसलाई के लोगों ने बैंड-बाजे के साथ लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया. गौशाला चौक पर आम लोगों एवं स्थानीय लोगों के बीच लड्डू बांटा गया. इस दौरान होल्डिंग टैक्स बढ़ाए जाने के विरोध में आंदोलन करने वाले नेताओं को सम्मानित किया गया. जुगसलाई रेंट पेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह ने बताया कि सरकार ने जनहित में उच्छा निर्णय लिया है. इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक सरयू राय, मंगल कालिंदी समेत वे तमाम लोग बधाई के पात्र हैं. जिन्होंने इसके लिए प्रयास किया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : RAF की 106वीं बटालियन ने वीर शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
कार्यक्रम में ये लोग थे मौजूद
मौके पर पर जोगी मिश्रा, शिवकुमार शर्मा, सुदर्शन तिवारी, शत्रुघन सिंह, श्रवण देबुका, रामा शंकर शर्मा, मोहम्मद जुबेर, मोहम्मद बदरुद्दीन, अजय कुमार पांडे, नीरज श्रीवास्तव, रणजीत सिंह, बंटी सिंह, बुलेट तिवारी, देवकृष्ण दुबे, अशोक मित्तल, अमृतपाल सिंह मोनू, उषा देवी समेत अन्य लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : पीडीएस दुकानों से पहले राशन लें तब लगाएं अंगूठा – हिमानी पांडेय