Search

जमशेदपुरः भू माफियाओं ने जादूगोड़ा में काटे 50 पेड़, प्रखंड प्रमुख ने की जांच

Jadugora : जादूगोड़ा थाना क्षेत्र की मुर्गाघुटु पंचायत में भू माफियाओं ने जमीन पर अवैध कब्जा जमाने के लिर हरे-भरे 50 पेड़ काट डाले. अब यह मामला तुल पकड़ने लगा है. मुसाबनी प्रखंड प्रमुख रामदेव हेंब्रम की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को मुर्गाघुटु पहुंचकर जायजा लिया. जादूगोड़ा वन विभाग की टीम भी साथ थी. रामदेव हेंब्रम ने राखा कॉपर मुख्य सड़क किनारे जंगलों में पेड़ों की अवैध कटाई को संगीन बताते हुए वन विभाग से मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. प्रतिनिधिमंडल में पूर्व जिला परिषद सदस्य सुखलाल हेंब्रम, ग्राम प्रधान लिटामुर्मू , बाग़ुन के, वन अधिकार सचिव बिक्रम सिंह, जादूगोड़ा भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद सिंह, जिला मंत्री रोहित सिंह शामिल थे. ज्ञात हो कि जिस जमीन पर जंगल की कटाई की गई है वह जमीन नीलानदनी नंदी की है. हिंदुस्तान कॉपर व रैयतों के बीच जमीन गर अधिकार को लेकर कोर्ट में मामला चल रहा है. इस बीच कई लोग पेड़ों की कटाई कर जमीन कब्जाने की कोशिश में जुटे हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp