: साकची थाने में बाइक चोरी की एफआइआर कराकर पछता रहे हैं शुभम, पूछने पर आइओ करते हैं गाली-गलौज
छत के रास्ते बरामदे में पहुंचे थे चोर
घटना के बारे में मकान मालिक जितेंद्र शर्मा ने बताया कि सुबह 3.45 बजे उनकी पत्नी सुनिता शर्मा घर के बाहर आवाज आने पर जाग गयी थी. जब वह दरवाजा खोलकर बाहर निकली. तब एक चोर छिप गया था. इसके बाद उसने रॉड से उसपर हमला कर दिया. किसी तरह से सुनिता ने अपना बचाव किया और शोर मचाने लगी थी. इसके बाद जितेंद्र शर्मा भी कमरे से बाहर निकले थे, तबतक चोर छत के रास्ते ही फरार हो गया था.अलमारी खोलने की आयी थी आवाज
घटना के समय परिवार के लोगों ने अलमारी खोलने की आवाज सुनी थी. चोर के बारे में बताया गया कि वह छत के रास्ते ही भीतर आया था और उसी रास्ते वह फरार भी हो गया. इसके बाद परिवार के लोगों ने सबसे पहले घटना की सूचना भाजपा नेता विकास सिंह को दी. सूचना पर वे भी पहुंचे और घटना की जानकारी मानगो पुलिस को मोबाइल पर दी. वहीं घटना में घायल सुनिता शर्मा का इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-zahid-had-come-to-mango-to-supply-the-pistol-even-after-two-days-the-police-was-out-of-custody/">जमशेदपुर: मानगो में जाहिद आया था पिस्टल की सप्लाइ करने, दो दिन बाद भी पुलिस गिरफ्त से बाहर [wpse_comments_template]

Leave a Comment