गैंग से अलग होने पर परमजीत सिंह की अखिलेश ने घाघीडीह जेल में करवाई थी हत्या
रात 9.44 बजे घटी थी घटना
घटना के बारे में डॉ. नीलम जैन ने बताया कि घटना की रात वह रात के 9.44 बजे तक अपने कमरे में लैपटॉप पर काम कर रही थी. इस बीच थोड़ी देर के लिये ही वह दूसरे कमरे में गयी थी. वापस लौटने पर लैपटॉप को गायब पाया. खोज-बीन के बाद भी जब कुछ पता नहीं चला तब मामले को लेकर सोनारी थाने में गयी थी और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. पुलिस शुक्रवार को आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-akhilesh-opened-account-in-the-world-of-crime-by-kidnapping-businessman-om-prakash-kabra/">जमशेदपुर:व्यापारी ओम प्रकाश काबरा का अपहरण कर अखिलेश ने खोला था अपराध की दुनिया में खाता [wpse_comments_template]

Leave a Comment