Search

जमशेदपुर : को-ऑपरेटिव कॉलेज में इंटर में नामांकन की अंतिम तिथि 6 अगस्त, कॉमर्स की सीटें फुल

Jamshedpur(Dharmendra Kumar) : को-ऑपरेटिव कॉलेज में इंटरमीडिएट में नामांकन की अंतिम तिथि छह अगस्त है. प्राचार्य डॉ. अमर सिंह में बताया कि कॉलेज में वाणिज्य की सीटें फुल हो चुकी हैं. अब साइंस व आर्ट्स में नामांकन हो रहा हैं. जिन विद्यार्थियों के नाम कॉलेज की तृतीय मेधा सूची में शामिल है, उन्हें दो से छह अगस्त के बीच अपने प्रमाण पत्रों का सत्यापन कॉलेज में करा लेने के लिए कहा गया है. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-in-laws-took-daughter-in-law-out-of-the-house-in-one-and-a-half-year-for-dowry/">जमशेदपुर:

दहेज के लिये ससुरालवालों ने डेढ़ साल में बहू को घर से निकाला

कॉलेज ने इस संबंध में जारी किया नोटिस 

छह अगस्त तक जो विद्यार्थी सत्यापन करा लेंगे, उन्हें ही नामांकन कराने के लिए फीस जमा करने की अनुमति प्रदान की जाएगी. इसके माध्यम से ही विद्यार्थियों का नामांकन हो पाएगा. कॉलेज की ओर से इस संबंध में नोटिस जारी किया गया है. इंटर के कॉमर्स सेक्शन में सीटें पहले ही भर चुकी हैं. इसलिए कॉमर्स संकाय की थर्ड मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है. अब सिर्फ कला व विज्ञान संकाय की बची सीटों पर नामांकन हो रहा है. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-bandgaon-team-defeated-mazgaon-in-district-level-nehru-cup-hockey-competition/">चाईबासा

:  जिला स्तरीय नेहरू कप हॉकी प्रतियोगिता में बंदगांव की टीम ने हराया मजगांव को
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp