Search

Jamshedpur : जयंती पर याद किये गये स्वर्गीय सुधीर महतो, श्रद्धासुमन अर्पित

Jamshedpur (Sunil Pandey) : झारखंड सरकार के पुर्व उपमुख्यमंत्री स्वर्गीय सुधीर महतो की 68वीं जन्म जयंती पर मंगलवार को कदमा उलियान स्थित उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. सबसे पहले उनकी पत्नी सह ईचागढ़ की विधायक सविता महतो ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. तत्पश्चात झामुमो के वरीय नेताओं एवं जिले के अलग-अलग प्रखंडों से आए कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रूप से घाटशिला के विधायक सह झामुमो पूर्वी सिंहभूम जिला कमिटी के अध्यक्ष रामदास सोरेन, पूर्व सांसद सुमन महतो, अल्पसंख्यक आयोग के चैयरमैन हिदायतुल्लाह खान, 20 सूत्री समिति के उपाध्यक्ष मोहन कर्मकार, सरायकेला-खरसावां के पार्टी जिलाध्यक्ष डॉ. सुभेंदू महतो, लालटू महतो, पूर्वी सिंहभूम जिला कमिटी के संयुक्त सचिव फैयाज अहमद, झामुमो के पदाधिकारी, केंद्रीय समिति सदस्य, ज़िला के पदाधिकारी समेत ईचागढ़ से आए पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे. दूसरी ओर झामुमो के साकची स्थित पार्टी के कैंप कार्यालय एवं मानगो प्रखंड कार्यालय में भी स्व. सुधीर महतो को श्रद्धांजलि दी गई. इसे भी पढ़ें : Chandil">https://lagatar.in/chandil-basant-soren-arrived-to-attend-the-funeral-of-his-cousin/">Chandil

: फुफेरे भाई की अंत्येष्टी में शामिल होने पहुंचे बसंत सोरेन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp