alt="" width="1280" height="590" /> धरना पर बैठे परिजन और रिश्तेदार.[/caption] इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/arms-and-cartridges-of-army-reaching-the-naxalite-and-militant-organizations-operating-in-jharkhand/">झारखंड
में सक्रिय नक्सली व उग्रवादी संगठनों तक पहुंच रहे सेना के हथियार और कारतूस
जुगसलाई बिष्टुपुर थाने का चक्कर लगा रहे हैं परिजन
घटना के बाद इसकी शिकायत करने के लिए परिवार के लोग बिष्टुपुर और जुगसलाई थाने पर भी गए लेकिन वहां पर साफ कर दिया कि यह मामला उनके थाना क्षेत्र का नहीं है. इसके बाद ही परिवार के लोग निर्माणाधीन मॉल के पास धरना पर बैठ गए. इसकी जानकारी मिलते ही मॉल के सुरक्षा गार्डों ने उनपर लाठीचार्ज कर वहां से हटा दिया. वहीं सुरक्षा गार्डो का आरोप है कि धरना पर बैठे लोगों ने पहले उनपर पथराव किया इसके बाद उन्होंने लाठीचार्ज की है. फिलहाल परिवार के लोग वहां से चले गए हैं इसे भी पढ़ें : बंदगांव">https://lagatar.in/bandgaon-bjp-leader-malti-giluwa-demanded-to-build-an-under-pass-or-over-bridge-at-the-level-crossing-from-chakradharpur-to-manoharpur/">बंदगांव: भाजपा नेत्री मालती गिलुवा ने चक्रधरपुर से मनोहरपुर तक लेवल क्रॉसिंग में अंडर पास या ओवर ब्रिज बनाने की मांग की

Leave a Comment