Search

जमशेदपुर : लापता बेटे के लिए धरना पर बैठे परिजनों पर लाठीचार्ज

Jamshedpur : जुगसलाई थाना क्षेत्र के बलदेव बस्ती से सुल्तान खान नामक युवक शुक्रवार की सुबह 4 बजे से लापता है. शनिवार की शाम तक जब सुल्तान अपने घर पर नहीं लौटा तब परिवार के लोगों ने जुगसलाई के पीएम मॉल के बगल में निर्माणाधीन मॉल के गार्ड से इसकी जानकारी लेनी चाही, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया. परिवार के लोगों का कहना है कि निर्माणाधीन मॉल के पास से ही सुल्तान का कपड़ा मिला है. इससे परिवार के लोगों को लग रहा है कि उसकी हत्या कर दी गई है. घटना के बाद परिवार के लोग धरना पर बैठ गए थे लेकिन सूचना पर गार्डों ने उनपर लाठी चार्ज करके वहां से हटा दिया है. [caption id="attachment_367252" align="aligncenter" width="1280"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/JSR-DHARNA.jpg"

alt="" width="1280" height="590" /> धरना पर बैठे परिजन और रिश्तेदार.[/caption] इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/arms-and-cartridges-of-army-reaching-the-naxalite-and-militant-organizations-operating-in-jharkhand/">झारखंड

में सक्रिय नक्सली व उग्रवादी संगठनों तक पहुंच रहे सेना के हथियार और कारतूस

जुगसलाई बिष्टुपुर थाने का चक्कर लगा रहे हैं परिजन

घटना के बाद इसकी शिकायत करने के लिए परिवार के लोग बिष्टुपुर और जुगसलाई थाने पर भी गए लेकिन वहां पर साफ कर दिया कि यह मामला उनके थाना क्षेत्र का नहीं है. इसके बाद ही परिवार के लोग निर्माणाधीन मॉल के पास धरना पर बैठ गए. इसकी जानकारी मिलते ही मॉल के सुरक्षा गार्डों ने उनपर लाठीचार्ज कर वहां से हटा दिया. वहीं सुरक्षा गार्डो का आरोप है कि धरना पर बैठे लोगों ने पहले उनपर पथराव किया इसके बाद उन्होंने लाठीचार्ज की है. फिलहाल परिवार के लोग वहां से चले गए हैं इसे भी पढ़ें : बंदगांव">https://lagatar.in/bandgaon-bjp-leader-malti-giluwa-demanded-to-build-an-under-pass-or-over-bridge-at-the-level-crossing-from-chakradharpur-to-manoharpur/">बंदगांव

: भाजपा नेत्री मालती गिलुवा ने चक्रधरपुर से मनोहरपुर तक लेवल क्रॉसिंग में अंडर पास या ओवर ब्रिज बनाने की मांग की

सुल्तान की बहन ने कहा- गार्डों ने ही बुलाया था

पूरे मामले में सुल्तान की बहन का कहना है कि उसे शुक्रवार की सुबह फोन गार्डो ने ही वहां पर बुलाया था. उसने यह भी कहा कि गार्ड वहां पर ड्यूटी करते हैं और वहां पर लोहे की चोरी भी करवाते हैं. अब गार्ड इस बात से साफ मुकर रहे हैं. इसके बाद से परिवार के लोगों की परेशानी बढ़ गई है. उनका कहना है कि हर हाल में सुल्तान उसे जीवित चाहिए. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp