Search

जमशेदपुर: लॉयर्स डिफेंस ने राजेश शुक्ला को वकीलों की समस्याओं से अवगत कराया

Jamshedpur :  लॉयर्स डिफेंस के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष परमजीत कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश शुक्ला से मुलाकात की. इस दौरान जमशेदपुर के अधिवक्ताओं की समस्याओं एवं उनके कल्याण से जुड़ी मांगों से उन्हें अवगत कराया. साथ ही इसके समाधान की दिशा में पहल एवं कार्रवाई करने का आग्रह किया. इसे भी पढ़ें: जैसे">https://lagatar.in/just-as-article-370-was-removed-from-kashmir-we-will-liberate-pok-as-well-jitendra-singh/">जैसे

कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाया, वैसे ही POK को भी आजाद कराएंगे : जीतेंद्र सिंह

अधिवक्ताओं की समस्याओं को लेकर स्टेट बार काउंसिल गंभीर: शुक्ला

वाइस चैयरमैन ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से कहा कि वे स्वयं जमशेदपुर से हैं. अधिवक्ताओं की समस्याओं से वाकिफ हैं. उनकी समस्याओं को लेकर स्टेट बार काउंसिल गंभीर है. जल्द ही समाधान निकाला जाएगा. प्रतिनिधिमंडल में अधिवक्ता नवीन प्रकाश, विनोद मिश्रा, रविंद्र कुमार, संजय कुमार, अमित कुमार, अक्षय कुमार झा सहित अन्य शामिल थे. इसे भी पढ़ें: टाटा">https://lagatar.in/big-initiative-of-gender-equality-in-tata-steel-training-of-15-transgenders-for-reinstatement-at-jamshedpur-plant/">टाटा

स्टील में लैंगिक समानता की बड़ी पहल, जमशेदपुर प्लांट में बहाली के लिये 15 ट्रांसजेंडरों को प्रशिक्षण 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp