Search

जमशेदपुर: लॉयर्स डिफेंस ने अक्षय तृतीया पर भगवान परशुराम को नमन किया

Jamshedpur :  अक्षय तृतीया एवं भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर लॉयर्स डिफेंस एवं जदयू की ओर से एक कार्यक्रम का आय़ोजन सिदगोड़ा में किया गया. जिसमें भगवान परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान लोगों ने भगवान परशुराम को पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. मौके पर जनता दल यूनाइटेड के जमशेदपुर महानगर के अध्यक्ष परमजीत कुमार श्रीवास्तव ने भगवान परशुराम की जीवनी पर प्रकाश डाला. इसे भी पढ़ें: बिहारः">https://lagatar.in/bihar-news-bihar-big-scam-dozens-of-pm-houses-built-in-24-hours/">बिहारः

बड़ा घोटाला, 24 घंटे में ही बन गए दर्जनों पीएम आवास

कार्यक्रम में यह थे मौजूद

कार्यक्रम में अक्षय तृतीया के महत्व से भी लोगों को अवगत कराया. इस दौरान साहित्य जगत पर चर्चा की गई. अंत में राष्ट्रीय गान गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया.जनता दल यूनाइटेड के महासचिव अमित कुमार,  विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अक्षय कुमार झा,  अधिवक्ता विनोद कुमार मिश्रा,  राजीव रंजन, चंदन कुमार यादव,  दीपक कुमार,  जदयू महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष कुसुम देवी सहित काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे. इसे भी पढ़ें: अक्षय">https://lagatar.in/the-doors-of-gangotri-yamunotri-dham-opened-on-akshaya-tritiya-cm-dhami-was-also-present/">अक्षय

तृतीया पर खुले गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट, CM धामी भी रहे मौजूद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp