Search

जमशेदपुर: बागबेड़ा पूर्वी घाघीडीह की मुखिया रह चुकीं लक्ष्मी सोय ने फिर ठोकी ताल, किया नामांकन

Jamshedpur : बागबेड़ा के पूर्वी घाघीडीह (30) पंचायत से मुखिया रह चुकीं लक्ष्मी सोय ने एक बार फिर से उसी पद के लिये अपनी ताल ठोकी है. सोमवार को लक्ष्मी सोय ने अपना नामांकन कराया. लक्ष्मी सोय ने मौके पर कहा कि वह पंचायत क्षेत्र की बाकी समस्याओं का समाधान करने के उद्देश्य से एक बार फिर भाग्य आजमा रही हैं. अगर जनता का सहयोग पिछली बार की तरह ही मिला तो वह इस बार कुछ अलग करने का प्रयास करेंगी. इसे भी पढ़ें : पटमदा">https://lagatar.in/patmada-on-the-last-day-of-nomination-a-crowd-gathered-in-the-block-office-to-file-the-form/">पटमदा

: नामांकन के अंतिम दिन प्रखंड कार्यालय में पर्चा दाखिल करने उमड़ी भीड़

जाकता मार्डी ने किया समर्थन

लक्ष्मी सोय के नामांकन करने के साथ ही इलाके के समाजसेवी जाकता मार्डी ने समर्थन कर दिया है. जाकता मार्डी झामुमो के एक कद्दावर नेता हैं. घाघीडीह पूर्वी में उनकी अच्छी पकड़ है. मौके पर झामुमो नेता नरेश सोय भी समर्थन देने के लिये पहुंचे थे. इसके अलावा भी बड़ी संख्या में पंचायत के लोग पहुंचे हुये थे. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-on-the-last-day-25-candidates-nominated-for-chief-and-83-candidates-for-ward-member/">सरायकेला

: अंतिम दिन मुखिया के 25 एवं वार्ड सदस्य के लिए 83 उम्मीदवारों ने किया नामांकन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp