Search

जमशेदपुर: लीगल पाइपर ने की पंडित दीनदयाल उपाध्याय भवन की बदहाली पर जांच की मांग

Jamshedpur: सामाजिक संस्था लीगल पाइपर ने सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय भवन की व्यवस्था में सुधार करने के लिए उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. लक्ष्मीनगर स्थित इस भवन के रख-रखाव की जिम्मेदारी जेएनएसी को सौंपी गई है. उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने आए संस्था के सदस्य अमित शर्मा ने बताया कि 7 फरवरी को जब स्थानीय लोग भवन में गए तो वहां बिजली का एक बल्ब भी उपलब्ध नहीं था. 1000 रुपये शुल्‍क लेने के बावजूद वहां भोजनालय से लेकर शौचालय तक में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. इसे भी पढ़ें: शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-07-feb-postage-stamp-in-the-name-of-lata-didi-threatening-to-kill-yogi/">शाम

की न्यूज डायरी।।07 FEB।।लता दीदी के नाम डाक टिकट।।योगी को हत्या की धमकी।।रांची रजिस्ट्री ऑफिस में तिकड़ी की तूती।।राहुल से मिलने दिल्ली गये कांग्रेसी विधायक।।बिहार के अलावा कई खबरें और वीडियो.

उपायुक्त से की उच्च स्तरीय जांच की मांग

अमित शर्मा ने कहा कि भवन के रख-रखाव की राशि जेएनएसी के नाम पर किसकी जेब में जाता है इसकी प्रमुखता से जांच की जरूरत है. इसी तरह साकची गोलचक्कर से बसंत सिनेमा तक पार्किंग का अवैध संचालन सहित एतमोस्फेर लाउन्ज और किचन मरीन ड्राइव निर्माण के मामलों में भी जेएनएसी ने नियमों को ताक पर रखा है जिसकी उच्च स्तरीय जांच की आवश्यकता है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-fir-named-on-16-for-obstructing-government-work-in-bagbera/">जमशेदपुर

: बागबेड़ा में सरकारी कार्य में बाधा डालने में 16 पर नामजद प्राथमिकी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp