Search

जमशेदपुर : जिले में 15-28 जून तक से चलेगा कुष्ठ रोग खोजो अभियान, 2354 टीमें गठित

Jamshedpur (Sunil Pandey) : जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक शुक्रवार को जिला परिषद अध्यक्षा बारी मुर्मू की अध्यक्षता में हुई. जिसमें जिले में कुष्ठ रोग खोजो अभियान चलाने पर चर्चा हुई. इस दौरान 15 से 28 जून के बीच अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. सिविल सर्जन डॉ. जुझार मांझी ने बताया कि कुष्ठ रोग खोज अभियान-2023 के अंतर्गत नये कुष्ठ रोगियों को खोज करना और उनको नियमित पूरा उपचार कराना है. इस अभियान के लिए कुल 486366 परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है. जिसके लिए 2354 टीमें गठित की गई.  जिला परिषद अधयक्ष ने कहा कि कई बार जानकारी के अभाव में ग्रामीण क्षेत्र के लोग झाड-फूंक का सहारा लेने लगते हैं, ऐसे में यह अभियान काफी जरूरी है जहां सफेद दाग दिखने पर लोगों की जांच करते हुए ससमय उपचार शुरू कर कुष्ठ रोग से ग्रस्त होने से बचाया जा सके. उन्होने पंचायत जनप्रतिनिधियों तथा स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण तथा जनसंपर्क विभाग के पदाधिकारियों को आपस में समन्वय बनाकर अभियान को सफल बनाने की अपील की. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-dharti-aba-birsa-munda-remembered-in-lbsm-college/">जमशेदपुर

: एलबीएसएम कॉलेज में याद किये गए धरती आबा बिरसा मुंडा

जिले में 1832 कुष्ठ रोगी चिन्हित

जिले में वर्ष 2019 से मई 2023 तक कुल 1832 कुष्ठ रोगी चिन्हित किए गए. जिनमें 1674 लोगों का सफलतापूर्वक उपचार किया गया. वहीं कुष्ठ रोग के कारण 105 लोग दिव्यांग की श्रेणी में पाये गए. सिविल सर्जन ने बताया कि टीम में शामिल सदस्य घर-घर जाकर बच्चों समेत सभी महिला पुरूष की जांच करेंगे. किसी के शरीब में सफेद दाग पाए जाने पर उन्हें उपचार के लिए प्रेरित किया जाएगा. साथ ही उनका निःशुल्क इलाज शुरु किया जाएगा. उन्होंने जनसाधारण से अपील की कि वैसे लोग जिनके शरीर में किसी प्रकार का दाग दिखे तो जांच कराते हुए अपनी शंका मिटायें तथा अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच करा सकते हैं, इलाज निःशुल्क उपलब्ध है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-students-presented-37-technical-papers-and-23-e-posters-at-nml/">जमशेदपुर

: एनएमएल में छात्रों ने 37 तकनीकी पेपर और 23 ई-पोस्टर प्रस्तुत किए 
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp