Search

जमशेदपुर : जिले की पांच पीडीएस दुकानों का लाइसेंस किया गया रद्द

Jamshedpur ( Sunil Pandey) : पूर्वी सिंहभूम जिले की पांच जन वितरण प्रणाली की दुकानों की अनुज्ञप्ति रद्द कर दी गई है. जांच में उक्त दुकानों के खिलाफ लाभुकों के द्वारा शिकायतें मिली थी. साथ ही सभी दुकानदार विभागीय निर्देशों का पालन नहीं कर रहे थे. अधिकारियों की जांच में इसकी पुष्टि होने के बाद खाद्य आपूर्ति विभाग ने सभी की अनुज्ञप्ति रद्द कर दी. जिसमें गुड़ाबांदा प्रखंड के भीम बास्के (अनुज्ञप्ति संख्या 02/2001), पोटका में महिला विकास समिति (अनुज्ञप्ति संख्या 03/2011), बोड़ाम प्रखंड में दुबराजपुर महिला समूह (अनुज्ञप्ति संख्या 09/2009),  मुसाबनी के अरशद आलम (अनुज्ञप्ति संख्या 13(एच)/2017 ) तथा जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र के पीडीएस डीलर रामरतन साहू (अनुज्ञप्ति संख्या (178 एच/2007) शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-excise-department-demolished-6-illegal-mahua-liquor-distilleries/">जमशेदपुर

: उत्पाद विभाग ने 6 अवैध महुआ शराब भट्टी को किया ध्वस्त
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp