: झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन का बैठक संपन्न

जमशेदपुर : 41 घंटे बाद पटरी पर लौट रही जिंदगी, डाउन मेन लाइन यातायात के लिए तैयार

Jamshedpur (Rohit Kumar) : ओडिशा के बालासोर में बाहंगानगर स्टेशन के पास ट्रेन हादसे के बाद से लगातार राहत कार्य जारी है. वहीं घटना के बाद से बाधित रेल रूट को रिस्टोर करने के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है. खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटना स्थल पर मौजूद रहकर मरम्मत का काम देख रहे है. इस दौरान घटना के 41 घंटे बाद रविवार दोपहर 12.05 बजे डाउन मेन लाइन को यातायात के लिए तैयार कर दिया गया है. अब डाउन लाइन की सहायता से यातायात को शुरू किया जा सकता है. वहीं अप मेन लाइन में भी ओवर हेड वायर लगाने का काम जारी है. रेल मंत्री ने संभावना जताई है कि बुधवार सुबह तक दोनों मेन लाइन में यातायात को शुरू किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि अप लाइन को भी चालू करने का काम जारी है. इसकी जानकारी रेलवे के खड़गपुर डिविजन ने दी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jharkhand-unorganized-labor-union-meeting-concluded/">जमशेदपुर
: झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन का बैठक संपन्न
: झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन का बैठक संपन्न