Search

जमशेदपुर : पति की हत्या की दोषी बुलेट रानी समेत तीन को आजीवन कारावास

Jamshedpur : पति की हत्या करने के बाद शव को फ्रीज में रखकर एमजीएम थाना क्षेत्र के बड़ाबांकी में फेंक देने और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराने के मामले में टेल्को शमशेर रेसीडेंसी की रहने वाली बुलेटरानी उर्फ श्वेता दास को एडीजे चार की अदालत ने शनिवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इसके अलावा प्रेमी सुमित सिंह और सोनू लाल को भी आजीवन कारावास की सजा और 7-7 हजार रुपये का जुर्माना कोर्ट की ओर से लगाया गया है. कोर्ट ने तीनों को 27 जनवरी को दोषी करार दिया था.

प्रेमी के साथ मिलकर 12 जनवरी 2018 को की थी हत्या

[caption id="attachment_230969" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/HATYA-KE-AROPI-1-300x108.jpg"

alt="" width="300" height="108" /> हत्या के दोनों आरोपी का फाइल फोटो.[/caption] हत्या की घटना 12 जनवरी 2018 की है. बुलेटरानी ने अपने प्रेमी सुमित के साथ पति तपन दास की हत्या कर दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद उसने दोस्त सोनू लाल से शव को ठिकाने लगाने के लिए सहयोग लिया था. इसके बाद शव को फ्रीज में भरकर 13 जनवरी को एमजीएम थाना क्षेत्र के बड़ाबांकी गांव की झाड़ियों के बीच फेंक दिया था. इसके लिए टेंपो को उपयोग में लाया गया था. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/manoj-mishra-of-jamshedpur-became-a-household-name-by-singing-om-namah-shivay-in-devon-ke-dev-mahadev-serial/">जमशेदपुर

के मनोज मिश्रा देवों के देव महादेव सीरियल में ऊँ नमः शिवाय गाकर घर-घर में छा गए

दो दिनों के बाद मामला आया था सामने

घटना के दो दिन बाद शव से दुर्गंध आने पर गांव के लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी थी. उसके बाद पुलिस ने फ्रीज से शव को बरामद कर लिया था. बुलेटरानी के बयान पर ही पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या करने का एक मामला दर्ज किया था. जांच के दौरान मामला खुला और पुलिस ने टेंपो को भी बरामद कर लिया था. साथ ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. मामले में कुल 10 लोगों की गवाही हुई है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp