Search

जमशेदपुर: लायंस क्लब ने बर्मामाइंस कुष्ठ आश्रम में लगाया हेल्थ चेकअप कैंप

Jamshedpur (Mujtaba Haider Rizvi): लायंस क्लब ने बुधवार को बर्मामाइंस के कुष्ठ आश्रम में स्वास्थ्य कैंप लगाया. स्वास्थ्य कैंप में 125 लोगों की जांच की गई है. जो लोग मरीज पाए गए उनको दवाएं भी दी गई हैं. उन्होंने बताया कि लायंस क्लब लगातार बस्तियों में जाकर स्वास्थ्य कैंप लगाता है और गरीबों को दवाएं भी मुहैया कराता है. इसे भी पढ़ें: कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-legislature-party-meeting-on-28th-jharkhand-in-charge-will-ask-who-are-those-10-mlas-and-why-did-cross-voting-happen/">कांग्रेस

विधायक दल की बैठक 28 को, झारखंड प्रभारी पूछेंगे- वो 10 विधायक कौन और क्यों हुई क्रॉस वोटिंग?

आंखों की भी कराई गई जांच

लायंस क्लब की पदाधिकारी दीपा दत्ता ने बताया कि स्वास्थ्य जांच के अलावा आंखों की भी जांच की गई. मोतियाबिंद के मरीज भी चिन्हित किए गए हैं. इनका निशुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा. इसे भी पढ़ें:मोदी">https://lagatar.in/modi-cabinet-approves-1-64-lakh-crore-package-for-bsnls-revival-approves-merger-of-bsnl-and-bbnl/">मोदी

कैबिनेट ने BSNL के रिवाइवल के लिए 1.64 लाख करोड़ के पैकेज पर मुहर लगायी, BSNL और BBNL के मर्जर को मंजूरी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp