Search

जमशेदपुर: लुपुंगडीह में शराब भट्ठी ध्‍वस्‍त की, अवैध शराब गोदामों पर छापा

Jamshedpur: रामनवमी के मद्देनजर उत्पाद विभाग द्वारा जमशेदपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध शराब निर्माताओं के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया. सहायक आयुक्त उत्पाद एके मिश्रा ने कहा कि विभाग द्वारा पर्व त्योहार के दौरान अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ विशेष तौर पर अभियान चलाया जाता है. अभियान के दौरान जहां लुपुंगडीह में एक अवैध महुआ शराब चुलाई भट्ठी को ध्‍वस्‍त किया गया वहीं विभिन्‍न थाना क्षेत्रों से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्‍त किया गया. इसे भी पढ़ें: देवघर">https://lagatar.in/deoghar-hiva-owner-did-a-deadly-attack-on-a-constant-reporter-narrowly-escaped/">देवघर

: लगातार के रिपोर्टर पर हाइवा मालिक ने किया जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे

उलीडीह बस्ती एवं संकोसाई रोड नं-5 में  दो गोदामों से अवैध शराब जब्‍त

[caption id="attachment_286332" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/09ajsr12-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> अवैध कारोबारियों के खिलाफ सघन जांच करते उत्पाद विभाग के पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी[/caption] इस अभियान के तहत सहायक निरीक्षक उत्पाद सदर क्षेत्र के नेतृत्व में बिरसानगर थाना अंतर्गत लुपुंगडीह में स्थित अवैध महुआ शराब चुलाई भट्ठी को ध्वस्त किया गया. उलीडीह थाना अंतर्गत उलीडीह बस्ती एवं संकोसाई रोड नं-5 में  अवैध महुआ शराब के दो गोदामों का उद्भेदन कर अवैध शराब जब्त किया गया.

इन थाना क्षेत्रों में भी हुई कार्रवाई

[caption id="attachment_286333" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/09ajsr12a-300x290.jpg"

alt="" width="300" height="290" /> अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त करते उत्पाद विभाग के पुलिसकर्मी.[/caption] इसके अतिरिक्त टेल्को थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़ंगाझाड, परसुडीह थाना के कीताडीह, जुगसलाई थाना के बलदेव बस्ती, कदमा थाना के जयप्रभानगर, सोनारी थाना के झबरी बस्ती  में अवैध शराब बिक्री स्थलों में छापामारी कर लगभग 850 लीटर अवैध महुआ शराब और लगभग 16 क्विंटल जावा महुआ जब्त किया गया. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-ig-holds-meeting-with-police-officers-on-ram-navami/">जमशेदपुर

:  रामनवमी पर आइजी ने पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp