Search

जमशेदपुर : एमआरपी से अधिक पैसे वसूल रहे शराब दुकानदार, सहायक उत्पाद आयुक्त शिकायत मिलने पर कार्रवाई का दिला रहे भरोसा

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : विदेशी शराब दुकान संचालकों द्वारा मूल्य से अधिक पैसे लेने की शिकायतें मिलने के बावजूद उत्पाद विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. इस संबंध में संपर्क करने पर उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त ए के मिश्रा ने लगातार न्यूज को बताया कि अभी तक किसी व्यक्ति द्वारा लिखित शिकायत नहीं की गई है. शिकायत मिलने पर निश्चित रुप से दुकान संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-akhilesh-had-got-jmm-leader-upendra-singh-murdered-in-court-during-absconding/">जमशेदपुर

: अखिलेश ने फरारी के दौरान कोर्ट में करवाई थी झामुमो नेता उपेंद्र सिंह की हत्या
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/jsr-wine-shop-1.jpeg"

alt="" width="572" height="381" />

विरोध पर पैसा वापस करते पैसा दुकानदार

सीतारामडेरा के हरजीत सिंह हनी ने बताया कि अक्सर शराब दुकानदार खुदरा नहीं होने के नाम पर शराब की कीमत से अधिक पैसे लेते है. यह उनका रोज का धंधा है, उन्होंने बताया कि 5 से 10 रुपये तक दुकानदार ग्राहक से ज्यादातर पैसे वसूलते है. ग्राहकों द्वारा विरोध करने पर दुकानदार द्वारा पैसै वापस कर दिया जाता है. शिकायत करने पर इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है जिसके कारण दुकानदार मनमानी करते है.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-approval-of-three-indoor-games-for-the-disabled-in-kolhan-university/">चाईबासा

: कोल्हान विवि में दिव्यांगों के लिये तीन इंडोर गेम की स्वीकृति

2 – 5 रु के लिए क्या विरोध करना

टेल्को खड़ंगाझार निवासी अमित प्रकाश ने बताया कि शराब दुकानदारों के द्वारा कीमत से ज्यादा पैसा तो लिये जाते है जो पूरी तरह से गलत है. लेकिन शराब पीने के लिए लोग इस ओर उतना ध्यान नही देते है. शराब पीने वालों को बेहतर क्वालिटी की शराब थोड़ी अधिक कीमत पर भी मिले तो उन्हें कोई फर्क नही पड़ता. उन्होंने कहा कि 2-5 रु के लिए दुकानदारों से क्या बकझक करना. विरोध करने पर दुकानदार पैसे वापस कर देते है. लोग अधिक कीमत के लिए अक्सर विरोध भी करते है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में नियम बदलने के साथ-साथ विदेशी शराब दुकानों में अच्छे ब्रांड के शराब की भारी किल्लत हो गई है. इसका फायदा दुकान संचालकों द्वारा उठाया जा रहा है. अच्छे ब्रांड के शराब को मुल्य से अधिक कीमत देने पर दुकानदार तुरंत उपलब्ध करा देते है. एक प्रकार से अच्छे ब्रांड के विदेशी शराब की कालाबाजारी सरकारी शराब दुकानदारों की जी रही है. उन्होंने कहा की विभाग को इसकी जानकारी होने का बावजूद इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण इनके द्वारा खुले तौर पर अच्छे शराबों की कालाबाजारी की जा रही है.
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp